herzindagi
Canara Bank Jobs

Bank Jobs: केनरा बैंक में निकली इस पद के लिए वैकेंसी, जानें क्या है एप्लीकेशन की लास्ट डेट और अन्य डिटेल्स

केनरा बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए वैकेंसी निकली है। इस वैकेंसी के लिए 24 जनवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स।
Editorial
Updated:- 2025-01-09, 10:56 IST

बैंकिंग सेक्टर में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। केनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर वैकेंसी 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस वैकेंसी के तहत आईटी डोमेन में नियुक्तियां की जाएंगी। केनरा बैंक की नई वैकेंसी के लिए 6 जनवरी 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 जनवरी तक, ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

केनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर की कितनी वैकेंसी निकाली?

केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर वैकेंसी 2025 के तहत कुल 60 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें एप्लीकेशन डेवलपर के लिए 7, क्लाउड एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 2, क्लाउड सिक्योरिटी एनालिस्ट के लिए 2, डाटा एनालिस्ट के लिए 1, डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 9, डाटा इंजीनियर के लिए 2, डाटा माइनिंग एक्सपर्ट के लिए 2, डाटा साइंटिस्ट के लिए 2, एथिकल हैकर और पेनेट्रेशन टेस्टर के लिए 1, ETL स्पेशलिस्ट के लिए 2, GRC एनालिस्ट-IT गर्वनेंस के लिए 1, इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट के लिए 2, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 6, नेटवर्क सिक्योरिटी एनालिस्ट के लिए 1, ऑफिसर (IT) API मैनेजमेंट के लिए 3, ऑफिसर (IT) डाटाबेस/PL SQL के लिए 2, ऑफिसर (IT) डिजिटल बैंकिंग एंड इमर्जिंग पेमेंट्स के लिए 2, प्लैटफॉर्म एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 1, प्राइवेट क्लाउड & VMWare एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 1, SOC एनालिस्ट के लिए 2, सॉल्यूशन आर्किटेक्ट के लिए 1, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 8 वैकेंसी है।

केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर 2025 वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता क्या है? 

Canara bank jobs

केनरा बैंक की नई वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल तय की गई है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान है। बता दें, अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र गणना 1 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।

केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर वैकेंसी के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस पदानुसार तय की गई है। किस पद के लिए क्या क्वालिफिकेशन मांगी गई है, यह ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है। ()

इसे भी पढ़ें: इस राज्य की मेट्रो में निकली वैकेंसी, 17 जनवरी है एप्लीकेशन की लास्ट डेट...जानें सिलेक्शन प्रोसेस

केनरा बैंक SO 2025 वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?

  • केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर विजिट करें।

  • ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर करियर सेक्शन में जाएं और वहां वैकेंसी से जुड़ा ऑफिशियल नोटिफिकेशन खोजें।

  • नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और फिर मोबाइल नंबर, ईमेल के साथ रजिस्ट्रेशन करें।

  • रजिस्ट्रेशन के बाद एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस से जुड़ी डिटेल्स भरें।

  • डिटेल्स के साथ मांग गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। आखिरी में एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।

  • एप्लीकेशन फॉर्म का फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट जरूर लें।

एप्लीकेशन के लिए कौन-से डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत? 

Canara Bank SO application last date

केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर वैकेंसी 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन की मार्कशीट, आधार कार्ड, कास्ट सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो और रेलिवेंट एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।

इसे भी पढ़ें: DSSSB ने 400 से ज्यादा PGT पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें क्या है आवेदन की आखिरी तारीख और योग्यता

केनरा बैंक SO वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन फीस कितनी है?

केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर 2025 वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है।

केनरा बैंक की नई वैकेंसी के लिए क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर वैकेंसी के लिए सिलेक्शन प्रोसेस दो स्टेज है। पहले स्टेज में उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू क्लियर करने के बाद सिलेक्टेड उम्मीदवारों के साथ आगे का प्रोसेस किया जाएगा।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।