herzindagi
DSSSB PGT Eligibility

DSSSB ने 400 से ज्यादा PGT पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें क्या है आवेदन की आखिरी तारीख और योग्यता

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 400 से ज्यादा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के लिए 16 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। आइए, यहां जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स। 
Editorial
Updated:- 2025-01-03, 10:21 IST

नया साल चढ़ते ही टीचिंग क्षेत्र में करियर बनाने का मौका तलाश रहे दिल्ली के युवाओं के लिए गुड न्यूज सामने आ गई है। DSSSB यानी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से अलग-अलग विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो गया है, जिसके मुताबिक इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 जनवरी से ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर फॉर्म जमा कर सकते हैं।

DSSSB ने कितनी निकाली है वैकेंसी?

DSSSB ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों के लिए कुल 432 वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के तहत हिंदी, मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और सोशियोलॉजी के टीचर्स की नियुक्ति होगी।

DSSSB PGT के लिए कब तक कर सकते हैं आवेदन? 

 DSSSB PGT application last date

DSSSB पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 फरवरी तक, ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन जमा कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: AAI में जूनियर असिस्टेंट के लिए निकली वैकेंसी, जानें एप्लीकेशन प्रोसेस और कितनी मिल सकती है सैलरी

किस विषय के लिए कितने पदों पर भर्ती

हिंदी के लिए कुल 91 पद हैं, जिसमें 70 पुरुषों और 21 महिलाओं के लिए है।

मैथ्स में 31 वैकेंसी हैं, जिसमें 21 पुरुषों और 10 महिलाओं के लिए है।

फिजिक्स में 5 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें से 3 पुरुष और 2 महिलाओं के लिए है।

केमेस्ट्री के लिए 7, जिसमें से पुरुषों के लिए 4 और महिलाओं के लिए 3 है।

बायोलॉजी के लिए 13, जिसमें से 1 पुरुष और 12 महिलाओं के लिए है।

इकोनॉमिक्स के लिए 82 पद हैं, जिसमें 60 पुरुषों और 22 महिलाओं के लिए है।

कॉमर्स के लिए 37, जिसमें 32 पुरुषों और 5 महिलाओं के लिए है।

हिस्ट्री के लिए 61 हैं, जिसमें से 50 पुरुषों और 11 महिलाओं के लिए है।

जियोग्राफी के लिए 22, जिसमें 21 पुरुषों और 1 महिलाओं के लिए है।

पॉलिटिकल साइंस में 78 पदों पर वैकेंसी है, जिसमें 59 पुरुषों और 19 महिलाओं के लिए है।

सोशियोलॉजी में 5 ही वैकेंसी है, जो सभी पुरुषों के लिए है।

DSSSB PGT वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता क्या है? 

DSSSB PGT Recruitment

DSSSB पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के लिए उम्र में छूट का प्रावधान रखा गया है।

SC/ST के लिए उम्र में 5 साल, OBC के लिए 3 साल, UR/EWS के PwBD उम्मीदवारों के लिए 10 साल, SC/ST के PwBD उम्मीदवारों के लिए 15 साल, OBC के PwBD उम्मीदवारों के लिए 13 साल की छूट है।

इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवार जिस विषय के टीचर पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसमें उनका पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ट्रेनिंग/एजुकेशन में डिग्री/डिप्लोमा भी होना चाहिए।

इन सब के साथ 3 साल का किसी कॉलेज, हायर सेकेंडरी स्कूल/हाई स्कूल में पढ़ाने का एक्सपीरियंस डिजायरेबल है। (टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद करें ये कोर्स)

इसे भी पढ़ें: SBI PO के लिए निकली वैकेंसी, 16 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन...जानें प्रोसेस और योग्यता

DSSSB PGT वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन फीस कितनी है?

DSSSB ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पद के लिए कैटेगरी के अनुसार एप्लीकेशन फीस तय की है। एससी/एसटी, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन कैटेगरी के उम्मीदवारों को छोड़कर सभी को 100 रुपए एप्लीकेशन फीस के साथ जमा कराने होंगे।

क्या है एग्जाम पैटर्न?

DSSSB PGT वैकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद होगा। इस वैकेंसी के लिए आयोजित परीक्षा 300 नंबर की होगी, जो दो भागों में विभाजित होगी। पहला भाग यानी A सेक्शन होगा, जिसमें अलग-अलग विषयों के सवाल पूछे जाएंगे। यह सेक्शन 100 मार्क्स का होगा। वहीं दूसरा भाग यानी B सेक्शन MCQ वाला होगा, इसमें करीब 200 सवाल होंगे, जो सभी आपके पोस्ट ग्रेजुएशन सब्जेक्ट पर बेस्ड होंगे।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।