एविएशन सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए गुडन्यूज है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी AAI ने हाल ही में जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए वैकेंसी अनाउंस की है। यह वैकेंसी फायर सर्विस के लिए है और इसके लिए 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। AAI की नई वैकेंसी के लिए 30 दिसंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 जनवरी 2025 तक, ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero पर आवेदन कर सकते हैं।
AAI ने जूनियर असिस्टेंट पदों पर कितनी वैकेंसी निकाली?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) पदों पर कुल 89 वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी ईस्टर्न रीजन के लिए है। AAI की इस वैकेंसी में 45 अनरिजर्व, 10 एससी, 12 एसटी, 14 ओबीसी, 8 EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
AAI की नई वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता क्या है?
AAI जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र 30 साल तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के लिए ऊपरी उम्र में छूट का प्रावधान भी है, जिसे आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र की गणना 1 नवंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
AAI में जूनियर असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए और इसी के साथ 3 साल का मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल/फायर में डिप्लोमा होना चाहिए या फिर 12वीं पास होना चाहिए।
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और सिक्किम का मूल निवासी होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:SBI PO के लिए निकली वैकेंसी, 16 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन...जानें प्रोसेस और योग्यता
AAI जूनियर असिस्टेंट वैकेंसी के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की जूनियर असिस्टेंट वैकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवार का सिलेक्शन तीन स्टेज में होगा। पहले स्टेज में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट या फिजिकल टेस्ट होगा। इस टेस्ट में उम्मीदवारों को 100 मीटर की दौड़, कैजुअलटी कैरिंग टेस्ट, पोल चढ़ना, रस्सी चढ़ना और सीढ़ी चढ़ने-उतरने का टेस्ट देना होगा। AAI में सिलेक्शन की हर शर्त को क्लियर करने वाले योग्य उम्मीदवारों के साथ आगे की प्रक्रिया की जाएगी। (ये टिप्स बढ़ाएंगे इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस)
AAI की नई वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?
- AAI जूनियर असिस्टेंट वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर विजिट करें।
- होमपेज पर एप्लीकेशन लिंक खोजें और रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य डिटेल्स भरें।
- अब एजुकेशनल और प्रोफेशनल डिटेल्स के साथ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फीस जमा करें और आखिरी में सबमिट पर क्लिक करें।
- ध्यान रहे कि सबमिट पर क्लिक करने से पहले पूरा एप्लीकेशन फॉर्म ध्यान से पढ़ लें। फॉर्म जमा करने के बाद प्रिंट आउट जरूर लें।
कितनी है एप्लीकेशन फीस?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की जूनियर असिस्टेंट वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए अनरिजर्व, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये फीस जमा करानी होगी।
महिलाओं/SC/ST और एक्स सर्विसमैन कैंडिडेट्स को किसी भी तरह की एप्लीकेशन फीस जमा नहीं करानी होगी।
इसे भी पढ़ें:साइकोलॉजी के फील्ड में बनाना है करियर तो इन ऑप्शन्स को करें एक्सप्लोर
AAI जूनियर असिस्टेंट के लिए कितनी मिल सकती है सैलरी?
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 31 हजार से लेकर 92 हजार तक, प्रति महीना सैलरी मिल सकती है। सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग के दौरान कितना स्टाइपेंड मिलेगा और रेजिग्नेशन के दौरान क्या शर्ते रहेगी, यह सब ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों