व्हॉट्सएप एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप है, जहां सेकेंड्स में हम दुनिया के किसी कोने में बैठे व्यक्ति से बात कर सकते हैं। कई लोगों का तो पूरा बिजनेस और ऑफिस वर्क ही व्हॉट्सएप पर होता है। व्हॉट्सएप पर चैट मैसेज के साथ-साथ कॉल और वीडियो कॉल से भी हम फैमिली और फ्रेंड्स से कनेक्ट रहते हैं। लेकिन, कई बार जब हमारी किसी से बहस हो जाती है, तो सबसे पहले वह कनेक्शन तोड़ने के लिए व्हॉट्सएप पर ब्लॉक कर देते हैं। ब्लॉक होने की वजह से न हम उसे मैसेज भेज पाते हैं, न ही प्रोफाइल फोटो या स्टेट्स देख पाते हैं। यह सिचुएशन कई बार हमें परेशान देती है, खासकर जब आप उस व्यक्ति से बात करना और झगड़ा सुलझाना चाहते हैं।
अगर आपको भी किसी ने व्हॉट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है और आप उससे बात करना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किस तरह से कॉनटेक्ट किया जाए, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, आज हम यहां एक ऐसी जीनियस ट्रिक लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप खुद को दूसरे के व्हॉट्सएप से अनब्लॉक कर सकते हैं। यह पहली बार सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन ऐसा दो ट्रिक्स के साथ किया जा सकता है।
व्हॉट्सएप पर जब कोई आपको ब्लॉक कर देता है, तो सबसे पहले उसकी प्रोफाइल फोटो और स्टेट्स दिखना बंद होता है। इसी के साथ आपके व्हॉट्सएप मैसेज पर डबल टिक की जगह सिंगल टिक दिखना शुरू हो जाता है और कॉल लगाने पर वह भी नहीं लगती है। लेकिन, अगर आप सामने वाले से फिर से बात करना चाहते हैं तो आइए, यहां जानते हैं कि दूसरे के फोन से खुद को कैसे अनब्लॉक किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: WhatsApp से जुड़े ये आसान हैक्स सभी यूजर्स को जरूर होने चाहिए पता
दूसरे के व्हॉट्सएप से खुद को अनब्लॉक करने की पहली ट्रिक है अपना अकाउंट डिलीट करना। जी हां, अगर आपका उस व्यक्ति से बात करना बहुत जरूरी है तो आप पहले अपना व्हॉट्सएप अकाउंट डिलीट कर दें और फिर एक बार बनाएं। ऐसा करने से आप खुद ही अनब्लॉक हो जाएंगे। लेकिन, ध्यान रखें कि इस ट्रिक का इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर करें, क्योंकि व्हॉट्सएप का अकाउंट डिलीट करने की वजह से आपका सारा डेटा भी गायब हो जाएगा और आप पुरानी कोई भी चैट, मीडिया और फोटो का एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है, तो आप ग्रुप चैट की मदद से फिर से कनेक्शन जोड़ सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको किसी तीसरे की मदद लेनी होगी। अगर आप पहले से ही किसी ग्रुप में मौजूद हैं तो यह तरीका काम नहीं करता है। वहीं, आप किसी दोस्त को बोलकर नया व्हॉट्सएप ग्रुप बनवाते हैं और उसमें खुद के साथ ब्लॉक करने वाले व्यक्ति को एड करवाते हैं तो यह ट्रिक काम कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: क्या व्हाट्सएप पर खोजना है महीनों पुराना मैसेज? ये आसान ट्रिक्स आएंगी काम
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।