BPSC Recruitment 2024: बीपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकाली वैकेंसी, योग्यता से लेकर आवेदन की प्रक्रिया तक जानें सब कुछ यहां

बीपीएससी की ओर से सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 25 जून से शुरू कर दी जाएगी और कैंडिडेट 26 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

bpsc assistant professor vacancy

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से विभिन्न डिपार्टमेंट में सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इन भर्तियों के लिए आवेदन 25 जून से शुरू हो रही है। कैंडिडेट 26 जुलाई तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आप भर सकेंगे। आइए इसी के साथ योग्यता और बाकी की डिटेल्स के बारे में विस्तार से आगे जानते हैं।

क्या है योग्यता (BPSC Recruitment 2024 Eligibility)

BPSC Recruitment

बीपीएससी के तहत आई इस भर्ती में भाग लेने वालों को मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी/ एमएस/ डीएनबी किया होना चाहिए। साथ ही, निर्धारित वर्ष कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 1 अगस्त 2023 को ध्यान में रखकर अनारक्षित के लिए 45 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, पिछड़ा वर्ग व अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 48 वर्ष और एससी/ एसटी/ राज्य में स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत के लिए 50 वर्ष तय की गई है।

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कैसे करें आवेदन? ( How To Apply For Assistant Professor Post In BPSC Recruitment 2024)

BPSC Recruitment  Eligibility

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना है।
  • यहां आपको अप्लाई ऑनलाइन लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करना है।
  • नए पेज आपके स्क्रीन पर होगा, उसपर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अब लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भर कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करना है।
  • इसके बाद, निर्धारित शुल्क जमा करके आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • आखिर में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट जरूर निकलवाएं।

इसे भी पढ़ें-असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए क्यों जरूरी है UGC NET, जानें कब किया गया लागू?

कितना लगेगा आवेदन शुल्क? (BPSC Recruitment 2024 Application Fees)

बीपीएससी की ओर से निकली इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट को बायोमेट्रिक फीस के रूप में 200 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा, आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक, बिहार राज्य के एससी/ एसटी/ सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 25 रुपये जमा करना होगा। बता दें, अन्य सभी अभ्यर्थियों को शुल्क के तौर पर 100 रूपए का भुगतान करना होगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप यहां बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर 2024 नोटिफिकेशन पर क्लिक करके पूरी डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में ऑपरेटर पदों पर निकली भर्तियां, जानें योग्यता और आवेदन की प्रक्रिया

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP