Best Games For Android: गूगल प्ले पर मौजूद हैं ये 5 बेस्ट क्रिकेट गेम्स

अगर आपको भी क्रिकेट खेलना पसंद है और आप कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं या फिर आपके दोस्त लोग खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं, तो उसका भी जुगाड़ है। ऐसी स्थिति में, आप अपने फोन में भी क्रिकेट खेल सकते हैं। दरअसल, एंड्रॉयड में क्रिकेट वाली कई सारे ऐसी गेम्स हैं, जिनका आप घर बैठे लुत्फ उठा सकते हैं। आइए उन गेम्स के बारे में हम आज आपको बताते हैं।
image

मोबाइल पर क्रिकेट गेम खेलना बेहद शानदार अनुभव हो सकता है। चाहें आप क्रिकेट देखना पसंद हो या फिर आप एक उत्साही खिलाड़ी हों हर कोई मोबाइल में मौजूद क्रिकेट पर बेस्ड गेम्स को आसानी से खेल सकता है। गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर आपके लिए कई गेम उपलब्ध हैं, जिसे खेलकर आप अपने खाली टाइम पर एंटरटेन हो सकते हैं। यहां हमने ऐसे 5 क्रिकेट गेम की लिस्ट तैयार की है, जिसे ज़्यादा से ज्यादा लोग पसंद करते हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं। खास बात यह है कि ये सभी गेम फ्री में डाउनलोड किए जा सकते हैं और अच्छे डेवेलपर्स ने इन्हें तैयार किया है।

रियल क्रिकेट 16 (Real Cricket 16)

games on android phone

रियल क्रिकेट गो को लो-एंड फोन के लिए शानदार क्रिकेट अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस गेम का फाइल साइज रियल क्रिकेट 24 से छोटा है और यह सिर्फ 512MB रैम वाले फोन पर चल सकता है। रियल क्रिकेट गो में विश्व कप, एशिया कप, चैंपियंस कप और एसोसिएटेड कप जैसे अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट शामिल हैं। एक हल्का गेम होने के साथ-साथ यह गेम काफी मजेदार भी है।

स्टिक क्रिकेट प्रीमियर लीग (Stick Cricket Premier League)

स्टिक क्रिकेट प्रीमियर लीग एक 1v1 मल्टीप्लेयर क्रिकेट गेम है, जिसमें दुनिया भर के कई स्टेडियम शामिल हैं। इस गेम में एक गहन बल्लेबाजी परीक्षण होता है, जहां आप अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीतने के लिए कई क्रिकेट शॉट खेल सकते हैं। यह गेम फैन्स के बीच काफी हिट है।

एपिक क्रिकेट (Epic Cricket-Big League Game)

यह हेवी ग्राफिक्स वाला एक शानदार गेम है और इंटरनैशनल प्लेयर्स के चेहरों से मेल खाते खिलाड़ी इसमें आपको नजर आएंगे। इसमें इंटरनैशनल प्लेयर्स जैसे ही फीचर ऐड किए गए हैं। यानी आप टॉप प्लेयर्स का पसंदीदा शॉट भी इसमें खेल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-काम के ब्रेक में खेल लें ये गेम, तनाव हो जाएगा छूमंतर

वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप 2 (World Cricket Championship 2)

cricket games list

इस गेम को नैसकॉम गेमिंग फोरम अवॉर्ड्स-2015 में गेम ऑफ द इयर अवॉर्ड (पीपल्स चॉइस) मिला था। इसके डिवेलपर को गूगल ने टॉप डिवेलपर्स में शामिल किया है।

वर्ल्ड क्रिकेट बैटल 2 में माई करियर मोड, टी20 क्रिकेट लीग और रियल-टाइम बैटिंग मल्टीप्लेयर शामिल है। रियल क्रिकेट 24 के समान ही इस गेम में भी टी20 क्रिकेट प्रीमियर लीग नीलामी होती है, जहां आप एक फ्रेंचाइजी के मालिक बन सकते हैं और एक टीम का प्रबंधन कर सकते हैं। यह गेम भी क्रिकेट लवर के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-Best Horror Games: ये हैं 5 बेस्ट भूतिया गेम्स, जिन्हें खेलने के बाद असल जिंदगी में भी लगता है डर

नजारा क्रिकेट (Nazara Cricket)

क्रिकेट बेस्ड यह नजारा गेम्स कई अन्य गेम्स की तरह ही काफी पॉप्युलर है। इसमें बहुत शानदार ग्राफिक्स तो नहीं हैं, पर मोबाइल पर क्रिकेट खेलने के हिसाब से यह काफी अच्छा गेम है।

इसे भी पढ़ें-कुछ वक्त निकालकर पार्टनर के साथ जरूर खेलें गेम्स, मिलेंगे ये गजब के फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP