herzindagi
 stress relief games

काम के ब्रेक में खेल लें ये गेम, तनाव हो जाएगा छूमंतर

जब ऑफिस के तनाव के चलते दिमाग काम करना बंद कर दें तो ऐसे में ये मजेदार गेम न सिर्फ आपके तनाव को दूर करेंगे बल्कि काम करने के लिए आपको नई ऊर्जा भी देंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-26, 13:00 IST

आप हर रोज सुबह एक नई ऊर्जा के साथ ऑफिस जाते हैं... काम की शुरुआत भी बड़े जोश के साथ करते हैं, पर थोड़े ही देर में आपको थकान होने लगती है और आपका काम आपको बोझिल करने लगता है। ऐसे में आपकी आपकी सारी योजनाएं धरी की धरी रह जाती हैं और आप खुद को कोसने लगते हैं। अगर आपके साथ भी हर रोज कुछ ऐसा ही हो रहा है तो आपको निराश होने की नहीं बल्कि अपने हैवी वर्क टाइम के बीच छोटे ब्रेक की जरूरत है।

साथ ही काम के बीच लिया गया यह ब्रेक अगर रोचक हो तो यह फिर न सिर्फ आपकी थकान को दूर करेगा बल्कि काम करने के लिए आपको नई ऊर्जा भी देगा। इसलिए यहां हम आपको कुछ ऐसे मजेदार गेम्स (Stress relief games) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे ऑफिस के छोटे ब्रेक के दौरान खेल कर अपना तनाव दूर सकते हैं।

games

 

टिक टैक टो (Tic tac toe)

बचपन में आपने स्कूल में यह गेम जरूर खेला होगा, इसलिए इसकी रोचकता के बारे में भी आप जानते होंगे। तो एक बार फिर इसे अपने रूटीन का हिस्सा बना लीजिए, क्योंकि इसे आप ऑफिस में आसानी से पेपर-पेन के जरिए खेल सकते हैं। इसके लिए आपको न तो अधिक समय की जरूरत होगी और न ही अधिक लोगों की। 

सुडोकू (Sudoku)

सुडोकू को ऑफिस में अकेले ही आसानी से खेल सकते हैं, इसे खेलने के लिए न तो आपको किसी दूसरे की जरूरत होगी और न ही किसी गेम एप को डाउनलोड करने की मशक्कत करनी पड़ेगी। हां, लेकिन आपकी इसमें रुचि होनी चाहिए, क्योंकि यह एक नंबर गेम है और हर किसी को इसे खेलना भी नहीं आता है। लेकिन अगर आप इसमें कुशल हो तो फिर अकेले में खेले जाने वाला यह सबसे रोचक गेम हैं। इसे खेलने से सामान्य तर्क शक्ति भी बढ़ती है।

stress relief games for office employee

वर्ड पजल (Word Puzzle)

अगर आपको पजल्स सॉल्व करने में मजा आता है, तो आप ब्रेक के दौरान वर्ड पजल गेम्स खेल सकते हैं। इसे खेलने के दौरान आपका ध्यान काम के तनाव से हट जाएगा और थोड़े देर के लिए ही सही आपको दिम दिमाग को राहत मिलेगी।

 

बोर्ड गेम (Board games)

ऑफिस के काम के तनाव को दूर करने के लिए लूडो, चेस और कैरम जैसे बोर्ड गेम भी काफी मददगार हो सकते हैँ। रोचकता से भरपूर ऐसे गेम्स जहां आपको मूड को बेहतर बनाते हैं, वहीं ऑफिस के सहकर्मियों के साथ इसे खेलना जहां आपसी रिश्तों को भी बेहतर बनाता है।

 board games for office

फिजेट स्पिनर (Fidget Spinner)

काम के कारण हुए थकान को खत्म करने में फिजेट स्पिनर भी सहायक हो सकता है। दरअसल, जब आप अंगुली में पकड़कर इसे घुमाते हैं तो दूसरी किसी गतिविधियों से हटकर आपका दिमाग इस पर एकाग्रचित हो जाता है। ऐसे में थोड़े देर के लिए आप अपने आस-पास की चिंताओं से मुक्त हो जाते हैं और मन-मस्तिष्क शांत हो जाता है। 

इस तरह से आप ऑफिस के ब्रेक के दौरान ये मजेदार गेम्स खेलकर खुद को तनाव मुक्त कर सकते हैँ। 

उम्मीद करते हैं कि सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

यह भी पढ़ें- हर रोज जरूर करें ये 5 काम, मानसिक सेहत होगी बेहतर

वहीं अगर आपके पास भी सेहत से जुड़ी कोई समस्या या सवाल है तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपकी समस्या के बारे में एक्सपर्ट से जानकारी हासिल करके आप तक पहुंचाएंगे। इसके लिए आप अपने सवाल हमें इस ईमेल आईडी ([email protected]) पर भेज सकते हैं।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।