गेम खेलना हम सभी को बचपन से ही बेहद पसंद होता है। शुरुआत में हम अपने पैरेंट्स के साथ और फिर दोस्तों के साथ गेम खेलना पसंद करते हैं। लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं तो गेम्स कहीं पीछे छूट जाते हैं और हम सिर्फ अपने काम में उलझकर रह जाते हैं। हालांकि, कुछ लोग ऑनलाइन गेमिंग पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर गेम्स खेलते हैं तो यह कहीं ना कहीं आपके रिश्ते के लिए भी काफी अच्छा है।
यह सच है कि जब आप गेम खेलते हैं तो आपका एंटरटेनमेंट होता है और तनाव काफी हद तक दूर होता है। लेकिन जब आप अपने पार्टनर के साथ गेम खेलते हैं तो इससे आपको डबल फायदा मिलता है। पार्टनर के साथ गेम खेलने से आपके बीच में कम्युनिकेशन स्किल इंप्रूव होता है। साथ ही साथ, टीमवर्क और एकता की भावना को भी बढ़ावा मिलता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पार्टनर के साथ मिलकर गेम खेलने के कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में बता रहे हैं-
कम्युनिकेशन स्किल्स होते हैं इंप्रूव
जब आप अपने पार्टनर के साथ गेम खेलते हैं तो इससे आपके आपसी कम्युनिकेशन स्किल्स इंप्रूव होते हैं। यह वर्बल और नॉन-वर्बल दोनों तरह के कम्युनिकेशन स्किल को इंप्रूव करता है। दरअसल, मिलकर गेम खेलते हुए आप अपने पार्टनर के छोटे से छोटे इशारे या हाव-भाव को समझने की कोशिश करते हैं, ताकि आप गेम में अधिक बेहतर परफॉर्म कर पाएं। इसी तरह, गेम खेलते हुए आप आपस में टैक्टिस से लेकर स्ट्रैटेजी को शेयर करते हैं और क्विक डिसीजन लेते हैं। जिससे आपके बीच का वर्बल कम्युनिकेशन भी इंप्रूव होता है, क्योंकि आप दोनों एक-दूसरे की बात को सुनते हैं और तभी डिसीजन लेते हैं।
इसे भी पढ़ें-बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते में आने लगी है खटास? ये टिप्स बना सकते हैं हेल्दी रिलेशनशिप
इमोशनल बॉन्ड होता है मजबूत
जब आप अपने पार्टनर के साथ गेम खेलते हैं तो इससे कहीं ना कहीं आपकी इमोशनल बॉन्डिंग भी मजबूत होती है। इस दौरान आप कई सारी मेमोरीज व एक्सपीरियंस शेयर करते हैं। जब आप कोई गेम जीतते हैं तो दोनों मिलकर उसकी खुशी मनाते हैं। इस तरह, अगर देखा जाए तो जीत और मौज-मस्ती के ये साझा पल आपके आपसी कनेक्शन को गहरा कर सकते हैं। जब भी कभी आप इन पलों को याद करते हैं तो इससे आपको एक अजीब सी खुशी का अहसास होता है और चेहरे पर स्माइल आ जाती है।
डेवलप होता है दोस्ती का रिश्ता
अच्छे कपल वही माने जाते हैं जो एक-दूसरे के दोस्त भी हों। अधिकतर लोग किसी के जीवनसाथी तो बन जाते हैं, लेकिन वे आपस में अच्छे दोस्त नहीं बन पाते हैं। लेकिन जब आप मिलकर गेम खेलते हैं तो कहीं ना कहीं मन में वह दोस्ती की भावना भी पैदा होती है। आप मिलकर ढेर सारी मस्ती करते हैं, जो शायद आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में मिस करते हैं। इस तरह साथ मिलकर खेलने से जहां एक ओर आपका तनाव कम होता है, वहीं आपका रिश्ता भी काफी बेहतर होता है।
पार्टनर की क्वालिटीज का चलता है पता
आपको शायद जानकर हैरानी हो, लेकिन जब आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर गेम खेलते हैं तो इससे आपको उनकी बहुत सी क्वालिटीज का पता चलता है। मसलन, कुछ गेम्स में क्रिएटिव थिंकिग या फिर प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स की जरूरत होती है। जब आपके पार्टनर पजल्स आदि को सॉल्व करते हैं तो आपको उनकी क्रिएटिविटी का अंदाजा होता है।
इसे भी पढ़ें-क्रश को करना चाहती हैं प्रपोज तो अपनाएं ये तरीके
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों