बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते में आने लगी है खटास? ये टिप्स बना सकते हैं हेल्दी रिलेशनशिप

क्या बॉयफ्रेंड संग रिलेशनशिप में खटास आ गई है? क्या रिश्ते को टूटने से बचाना चाहती हैं? तो यहां बताए टिप्स की मदद से अपना रिश्ता हेल्दी बना सकती हैं। 

How to fix a broken relationship with boyfriend

हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं और हर कपल में झगड़े भी होते हैं। किसी भी रिश्ते को बनाकर रखना आसान नहीं होता है, उसके लिए दोनों तरफ से मेहनत की जरूरत होती है। फिर चाहे वह रिश्ता गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का हो या फिर पति-पत्नी का। लेकिन, अगर आपके रिश्ते में ना चाहते हुए भी खटास आ गई है, तो उसे तुरंत ठीक कर लेना ही फायदेमंद साबित हो सकता है।

अगर बॉयफ्रेंड से छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता है और रिश्ते में गलतफहमियों ने जगह बना ली है, तो आपको रिश्ता बचाने के लिए कंट्रोल अपने हाथों में लेने की बहुत जरूरत है। रिश्ते में आई खटास को दूर करने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं कि किन-किन टिप्स को अपनाकर रिश्ता हेल्दी बनाया जा सकता है।

रिश्ता हेल्दी बनाने में ये टिप्स कर सकते हैं मदद

साथ समय बिताएं

काम में बिजी होने की वजह से कई बार हम अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाते हैं। ऐसे में रिश्ते में दूरियां आना बहुत आम है। रिश्ते में आईं दूरियां और खटास को मिटाने के लिए एक-दूसरे के साथ समय बिताएं। अगर रेगुलर मिलना संभव नहीं है, तो फोन और वीडियो कॉल्स के माध्यम से समय दें। काम, परिवार और अन्य जिम्मेदारियों के बीच बॉयफ्रेंड के लिए भी थोड़ा समय जरूर निकालें।

how to fix a broken relation

कम्यूनिकेशन

किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कम्यूनिकेशन जरूरी है। अगर आप अपने दिल की बात पार्टनर को बताएंगी ही नहीं, तो वह समझेगा कैसे। ऐसे में अगर रिश्ते में आई दूरी को खत्म करना चाहती हैं, तो अपने पार्टनर से रेगुलर कम्यूनिकेट करें।

इसे भी पढ़ें- बिना बोले भी अपने पार्टनर को इन 4 तरीकों से कर सकती हैं इंप्रेस

बॉयफ्रेंड की बात सुनें

रिश्ते में सिर्फ बोलना ही नहीं, सुनना भी जरूरी होता है। क्योंकि अगर आप सिर्फ बोलती रहेंगी और सुनेंगी नहीं, तो जरूर बॉयफ्रेंड फ्रस्टेट हो जाएगा। क्योंकि लड़कों को भी इमोशनल और मेंटल सपोर्ट की जरूरत होती है।

बहस करने से बचें

उस दोस्त से क्यों मिले, पार्टी करने क्यों गए, उस लड़की से क्यों बात की, ये क्यों किया-वो क्यों किया! ऐसे मुद्दों पर बहस करने से बचना चाहिए। क्योंकि इन बेतुके सवालों और झगड़ों से पार्टनर के फ्रस्टेट होने के चांस ज्यादा होते हैं और रिश्ते में खटास भी आ सकती है। गलती स्वीकार करके रिश्ते को हेल्दी बनाया जा सकता है।

समझदार बनें

ways to fix broken relationship with your boyfriend

हेल्दी रिलेशनशिप बनाने के लिए एक-दूसरे की फीलिंग्स और जरूरतों को समझने की कोशिश करें। छोटे-छोटे झगड़े हो सकते हैं, लेकिन उन्हें बढ़ाने की जगह समझदारी के साथ सॉल्व करें।

इसे भी पढ़ें- रिश्ता लंबा चलेगा या नहीं! इन बातों पर टिकी होती है रिलेशनशिप

समझौता भी करें

हमेशा बॉयफ्रेंड के झुकने और मनाने का इंतजार न करें। कई बार रिश्ते को बचाने और खटास को दूर करने के लिए समझौता भी करना पड़ सकता है। छोटी-मोटी बातों पर फ्लेक्सिबल रहें और बड़ी बातों पर सीरियस होकर सोचें।

विश्वास रखें

हेल्दी रिलेशनशिप की नींव विश्वास होता है। ऐसे में अपने पार्टनर या बॉयफ्रेंड पर विश्वास करें, क्योंकि शक करना गलत हो सकता है।

पर्सनल स्पेस दें

हर किसी को पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है, फिर चाहे आप अपने पार्टनर से कितना भी करीब हों। ऐसे में अगर आप बार-बार पार्टनर की पसंद-नापसंद, दोस्त, रिश्तेदार या परिवार पर सवाल उठाती हैं, तो यह आपके रिश्ते को खराब कर सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप पार्टनर को पर्सनल स्पेस दें और उनके हर मामलों में नकारात्मक पहलू ना ढूंढें।

पार्टनर का नजरिया समझें

लड़ाई-झगड़ों में किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले पार्टनर का नजरिया जान और समझ लेना चाहिए। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि शख्स कहना कुछ चाहता है, लेकिन शब्दों के हेर-फेर में बोल कुछ देता है। ऐसे में हमेशा किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले कम्यूनिकेट करके क्रॉस चेक जरूर कर लेना चाहिए। यह हेल्दी रिलेशनशिप के लिए बहुत जरूरी होता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP