herzindagi
image

कौन हैं Sunaina Yella, ज‍िनसे UAE के फेमस ब्लॉगर खालिद अल अमेरी ने कन्फर्म किया अपना रिश्ता? साउथ इंडस्ट्री से रखती हैं ताल्लुक

इन द‍िनों साउथ एक्‍ट्रेस Sunaina Yella का नाम चर्चा का व‍िषय बना हुआ है। UAE के फेमस कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर Khalid Al Ameri ने सुनैना से अपने रिश्ते का खुलासा कर दि‍या है।
Editorial
Updated:- 2025-12-08, 16:34 IST

आज के समय में सेलि‍ब्र‍िटीज के र‍िश्‍ते सोशल मीडि‍या पर ही र‍िवील हाेते हैं। इन द‍िनों एक नाम तेजी से चर्चा का व‍िषय बना हुआ है। वो नाम सुनैना येला (Sunaina Yella) है। इनका नाम ट्रेंड करने की वजह भी खास है। दरअसल, UAE के फेमस कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर Khalid Al Ameri ने सुनैना से अपने रिश्ते का खुलासा कर दि‍या है।

खालिद ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने बर्थडे के खास पलों की तस्वीरें और वीडियो शेयर क‍िए। इन्हीं तस्वीरों में सुनैना पर्पल साड़ी में नजर आ रही हैं, जबकि खालिद ब्लैक शर्ट और पैंट में दिखाई दे रहे हैं। उनकी इंस्टा स्टोरी में भी सुनैना नजर आईं और एक फोटो पर लिखा था- थैंक्‍यू, मेरा बर्थडे बहुत स्‍पेशलथा। बस फिर क्या था, ये पोस्ट देखते ही इंटरनेट पर वायरल हो गई। आइए जानते हैं क‍ि सुनैना येला कौन हैं?

who is sunaina yella (1)

कौन हैं सुनैना येला?

आपको बता दें क‍ि 36 साल की सुनैना एक साउथ एक्‍ट्रेस हैं। उन्‍होंने कई तमिल फिल्मों में काम किया है। वो हैदराबाद की रहने वाली हैं। एक्‍ट्रेस ने 2005 में तेलुगु फिल्म कुमार vs कुमारी (Kumar vs Kumari) से अपने फ‍िल्‍मी कर‍ियर की शुरुआत की थी। त‍म‍िल फ‍िल्‍मों में आने की बात करें तो साल 2008 में उन्होंने पहली फिल्म कधलील विझुंथेन की थी। इसमें वो एक्टर नकुल के साथ नजर आई थीं।

इसे भी पढ़ें: 'देवों के देव महादेव' फेम Sonarika Bhadoria ने बेबी गर्ल को द‍िया जन्‍म, इस तरह फैंस से शेयर की गुड न्‍यूज

वहीं उन्‍हें आखिरी बार तमिल की क्राइम थ्रिलर 'इंस्पेक्टर ऋषि' में देखा गया था। फिल्म Neerparavai (2012) के लिए उन्हें फ‍िल्‍मफेयर बेस्‍ट एक्‍ट्रेस (तम‍िल) नॉमि‍नेशन भी मिला था। ये उनकी एक्‍ट‍िंग की क्षमता और पहचान को और मजबूत बनाता है। इतना ही नहीं, एक्‍ट्रेस ने कई वेब सीरीज में भी काम क‍िया है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Khalid Al Ameri (@khalidalameri)

इन वेब सीरीज में भी नजर आई थीं एक्‍ट्रेस

  • नीला नीला ओडी वा (Nila Nila Odi Vaa (2018)
  • चादरंगम (Chadarangam (2020)
  • इंस्‍पेक्‍टर ऋषि (Inspector Rishi (2024)

पहले भी हो चुकी थी रिश्ते की चर्चा

खालिद और सुनैना के रिश्ते की बातें अचानक नहीं उठी हैं। रिपोर्ट के मुताब‍िक, जून 2024 में पहली बार दोनों को लेकर चर्चाएं शुरू हुई थीं। उस समय सुनैना ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो किसी का हाथ पकड़े नजर आ रही थीं। ये पोस्ट वायरल तब हुआ जब Khalid Al Ameri ने उस फोटो को लाइक किया। इसके बाद सुनैना ने खालिद की वो तस्वीर लाइक की जिसमें दो लोगों के हाथों में रिंग दिखाई दे रही थी और कैप्शन में लिखा था- Alhamdulilah।

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया था कि सुनैना ने एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी क‍ि वो खुश होकर सगाई कर चुकी हैं और फैंस का धन्यवाद भी किया। हालांकि उस वक्त उन्‍होंने नाम नहीं र‍िवील क‍िया था, लेकिन अब खालिद की पोस्ट ने रिश्ते को लेकर कन्फर्मेशन दे दिया है।

who is khalid al ameri

कौन हैं Khalid Al Ameri?

खालिद UAE के जाने-माने ब्लॉगर, कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके वीडियोज रोजाना की जिंदगी, रिश्तों और कल्‍चरल चीजों पर होते हैं। खास बात तो ये है कि खालिद मजेदार और दिल छू लेने वाला कंटेंट बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनके वीडियोज न सिर्फ अरब देशों में बल्कि भारत सहित कई देशों में देखे जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Raj Nidimoru की किस बात पर फ‍िदा हो गई थीं Samantha? पहली मुलाकात से लव स्टोरी तक, जानें सब कुछ

फिलहाल दोनों की तरफ से शादी या आगे के प्लान को लेकर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन खालिद ने जो पोस्ट क‍िया है, उससे साफ है क‍ि ये दोनों जल्‍दी ही शादी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।