
Sexually Coated Remarks On South Actress Anshu Ambani: तेलुगू सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस अंशु अंबानी और डायरेक्टर त्रिनधा राव नक्कीना इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं। डायरेक्टर त्रिनधा राव नक्कीना सोशल मीडिया पर लोगों को भारी ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं। इस सबके पीछे की वजह ये है कि हाल ही में तेलुगू सिनेमा के फेमस डायरेक्टर ने अपनी फिल्म 'मजाका' के टीजर लॉन्च में एक्ट्रेस अंशु के फिगर को लेकर एक बहुत ही भद्दा और आपत्तिजनक बयान दे दिया था। मजाक-मजाक में डायरेक्टर अपनी हदों को पार कर गए और अंशु की बॉडी शेमिंग करने लगे। मामला ने सोशल मीडिया पर ऐसा जोर पकड़ा कि डायरेक्टर को हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ गई। डायरेक्टर त्रिनधा का कहना है कि जो भी हुआ अनजाने में हुआ। उन्होंने वह सब मजाकिया अंदाज में कहा था। आइए जानें, क्या है अंशु अंबानी और डायरेक्टर त्रिनधा राव नक्कीना से जुड़ा पूरा मामला...
यह भी देखें- 'अरे कितनी मोटी हो गई हो...सूमो पहलवान बनना है?' क्या आपसे मिलकर भी ऐसा कहते हैं लोग?
Yesterday was an unfortunate slip of the tongue by Dir #NakkinaTrinadhRao
— Sundeep Kishan (@sundeepkishan) January 13, 2025
It’s a wrong example to set & we should have been cautious to avoid it
Trinadh garu & Team #Mazaka apologise for the poor choice of words to Anshu garu & to all Women out there,
We are because of you ♥️ pic.twitter.com/KQvLSeBtJ1
बॉडी शेमिंग के मामले ने जैसे ही सोशल मीडिया की दुनिया में तूल पकड़ा, वैसे ही डायरेक्टर साहब को माफी मांगनी पड़ी। त्रिनधा राव नक्कीना ने माफी मांगते हुए अपना एक वीडियो जारी किया है। डायरेक्टर ने हाथ जोड़ते हुए एक्ट्रेस अंशु और उनके सभी फैंस से अपनी गलती के लिए क्षमा मांगी है। उनका कहता है कि जो कुछ भी हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण था।
View this post on Instagram
अपने माफी वाले वीडियो में डायरेक्टर कहते हैं, "मुझे पता चला है कि मजाका के टीजर लॉन्च के दौरान मेरे बयानों से कई महिलाएं असहज हुईं। इस मैं बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं, क्योंकि ये सब मैंने जान बूझकर बिल्कुल भी नहीं किया। सब कुछ अनजाने में हुआ। मैंने सब कुछ मजाक में कहा था, ताकी सभी को हंसाया जा सके। अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंचती है, तो यह मेरी गलती है। मैं दिल से माफी मांगता हूं क्योंकि मेरी बातें आपत्तिजनक थीं।"
View this post on Instagram
इसके अलावा डायरेक्टर ने कहा कि वो एक्ट्रेस अंशु अंबानी से भी पर्सनली माफी मांगेंगे। त्रिनधा राव नक्कीना का यह वीडियो उनकी फिल्म 'मजाका' में लीड रोल कर रहे संदीप किशन ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है। संदीप ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कल के इवेंट में निर्देशक त्रिनधा राव नक्कीना की जुबान फिसल गई। यह एक गलत उदाहरण था और हमें इस तरह की गलती से बचना चाहिए। त्रिनधा गारु और टीम मजाका गलत शब्दों के चयन के लिए सभी से माफी मांगते हैं।"
यह भी देखें- बॉडी शेमिंग से तन ही नहीं मन भी होता है घायल, जानें कैसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।