herzindagi
director trinadha rao nakkina apologises for body shaming comment on south actress anshu ambani figure

Body Shaming Comment on South Actress Anshu Ambani:साउथ एक्‍ट्रेस अंशु अंबानी के फिगर पर भद्दा कॉमेंट करना डायरेक्‍टर त्र‍िनधा को पड़ा भारी, हाथ जोड़कर मांगनी पड़ रही है माफी

Director Trinadha Rao Nakkina Apologises For Body Shaming Comment: तेलुगू सिनेमा के फेमस डायरेक्‍टर त्र‍िनधा राव नक्‍कीना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मजाका' के टीजर लॉन्‍च में एक्ट्रेस अंशु के फिगर को लेकर एक बहुत ही भद्दा और आपत्त‍िजनक बयान दे दिया था। सोशल मीडिया पर मामले ने तूल पकड़ा, तो डायरेक्टर साहब को हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ गई। आइए जानें, पूरा मामला...
Editorial
Updated:- 2025-01-14, 15:59 IST

Sexually Coated Remarks On South Actress Anshu Ambani: तेलुगू सिनेमा की फेमस एक्‍ट्रेस अंशु अंबानी और डायरेक्‍टर त्र‍िनधा राव नक्‍कीना इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं। डायरेक्‍टर त्र‍िनधा राव नक्‍कीना सोशल मीडिया पर लोगों को भारी ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं। इस सबके पीछे की वजह ये है कि हाल ही में तेलुगू सिनेमा के फेमस डायरेक्‍टर ने अपनी फिल्‍म 'मजाका' के टीजर लॉन्‍च में एक्ट्रेस अंशु के फिगर को लेकर एक बहुत ही भद्दा और आपत्त‍िजनक बयान दे दिया था। मजाक-मजाक में डायरेक्‍टर अपनी हदों को पार कर गए और अंशु की बॉडी शेमिंग करने लगे। मामला ने सोशल मीडिया पर ऐसा जोर पकड़ा कि डायरेक्टर को हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ गई। डायरेक्‍टर त्र‍िनधा का कहना है कि जो भी हुआ अनजाने में हुआ। उन्होंने वह सब मजाकिया अंदाज में कहा था। आइए जानें, क्या है अंशु अंबानी और डायरेक्‍टर त्र‍िनधा राव नक्‍कीना से जुड़ा पूरा मामला...

यह भी देखें- 'अरे कितनी मोटी हो गई हो...सूमो पहलवान बनना है?' क्या आपसे मिलकर भी ऐसा कहते हैं लोग?

त्रिनधा राव ने जारी किया माफी का वीडियो

बॉडी शेमिंग के मामले ने जैसे ही सोशल मीडिया की दुनिया में तूल पकड़ा, वैसे ही डायरेक्टर साहब को माफी मांगनी पड़ी। त्रिनधा राव नक्कीना ने माफी मांगते हुए अपना एक वीडियो जारी किया है। डायरेक्टर ने हाथ जोड़ते हुए एक्ट्रेस अंशु और उनके सभी फैंस से अपनी गलती के लिए क्षमा मांगी है। उनका कहता है कि जो कुछ भी हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण था।

मैंने यह जान बूझकर नहीं किया

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anisha Vasani (@anishavasanicreates)

अपने माफी वाले वीडियो में डायरेक्टर कहते हैं, "मुझे पता चला है कि मजाका के टीजर लॉन्च के दौरान मेरे बयानों से कई महिलाएं असहज हुईं। इस मैं बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं, क्योंकि ये सब मैंने जान बूझकर बिल्कुल भी नहीं किया। सब कुछ अनजाने में हुआ। मैंने सब कुछ मजाक में कहा था, ताकी सभी को हंसाया जा सके। अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंचती है, तो यह मेरी गलती है। मैं दिल से माफी मांगता हूं क्योंकि मेरी बातें आपत्तिजनक थीं।"

अंशु अंबानी से पर्सनली माफी मांगेंगे डायरेक्टर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anshu (@actressanshuofficial)

इसके अलावा डायरेक्‍टर ने कहा कि वो एक्ट्रेस अंशु अंबानी से भी पर्सनली माफी मांगेंगे। त्र‍िनधा राव नक्‍कीना का यह वीडियो उनकी फिल्म 'मजाका' में लीड रोल कर रहे संदीप किशन ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है। संदीप ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कल के इवेंट में निर्देशक त्र‍िनधा राव नक्‍कीना की जुबान फिसल गई। यह एक गलत उदाहरण था और हमें इस तरह की गलती से बचना चाहिए। त्रिनधा गारु और टीम मजाका गलत शब्दों के चयन के लिए सभी से माफी मांगते हैं।"

यह भी देखें- बॉडी शेमिंग से तन ही नहीं मन भी होता है घायल, जानें कैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।