Teacher Recruitment 2024: इस राज्य में TGT-PGT के 9000 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, क्या आप भी कर सकते हैं आवेदन? जानें पूरी डिटेल्स

Assam TGT-PGT Recruitment 2024: असम ने 9389 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाकर 15 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए हम आपको इसके लिए पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क आदि सभी के बारे में आगे विस्तार से बताते हैं।
Assam TGT-PGT Recruitment 2024

Assam Teacher Recruitment 2024: टीचर बनने की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, असम के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), और स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असम TGT PGT भर्ती के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिक्षक बनने का सपना देखने वाले कैंडिडेट इन पदो पर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित है।

जानकारी के लिए बता दें, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 9389 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें से 8004 पद प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक और 1,385 पद पर स्नातकोत्तर शिक्षकों के लिए रिजर्व है।

असम टीजीटी पीजीटी भर्ती 2024 पात्रता

Assam TGT-PGT Recruitment 2024

असम टीजीटी और पीजीटी के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता भी तय की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक या मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ उनके पास B.Ed. की डिग्री होना भी अनिवार्य है। बात अगर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों की करें तो इसके लिए, आवेदकों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इन मानदंडों को पूरा करने वाले सभी अभ्यर्थी असम टीचर के इस फॉर्म को भर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-इस हफ्ते इन 5 भर्तियों के लिए कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें डिटेल्स

असम शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

career in teaching

  • असम शिक्षक के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट madhyamik.assam.gov.in पर जाना है।
  • वेबसाइट के होमपेज के नीचे दाईं ओर स्थित आपको आवेदन से संबंधित लिंक 'TGT/PGT उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन' दिखाई देंगे, जिस पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको पंजीकरण फॉर्म दिख जाएगा, जिसपर क्लिक करके आपको इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करना है।
  • यदि आप पहले से पंजीकृत हैं, तो सीधे लॉग इन करके सभी जरूरी विवरण भर दें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान आपको आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि अपलोड करने होंगे।
  • फॉर्म पूरा करने के बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और इसे फाइनल सब्मिट कर दें।
  • आखिर में फॉर्म का पीडिएफ डाउनलोड करके रख लें और बाद में इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

असम टीजीटी-पीजीटी आवेदन शुल्क

government jobs

असम शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर अलग-अलग तय की गई है। सामान्य (यूआर) श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 350 रुपये शुल्क के रूप में देना होगा।

इसे भी पढ़ें-Exam Calendar 2025: आरपीएससी से लेकर एनटीए तक, यहां देखें साल 2025 में होने वाली इन बड़ी परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP