Top 5 Sarkari Naukari In This Week: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं और वैकेंसी के इंतजार में हैं, तो इस आर्टिकल में आपको ऐसी भर्तियों के बारे में बताने वाले हैं, जिसके लिए आप इस हफ्ते में आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, यहां हम आपको गवर्नमेंट जॉब से संबंधित 5 बड़ी वैकेंसियों की अपडेट देने वाले हैं। अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं, तो बैंक, पुलिस और रेलवे समेत आगे बताए गए 5 सरकारी नौकरियों की डिटेल्स चेक कर सकते हैं। यहां हम आपको आवेदन करने की प्रोसेस भी बताएंगे। आइए बिना देरी किए और अंतिम तारीख को ध्यान में रखते हुए आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ने रोजगार समाचार अक्टूबर 2024 में जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत कुल 50 पद भरे जाने हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट https://careers.ntpc.co.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 500 सहायकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन पंजीकरण 24 अक्टूबर से शुरू होंगे। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी 11 नवंबर तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जा कर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने 30 साल से कम उम्र वाले युवाओं के लिए निकाली वेकेंसी, यहां जानें सैलरी से लेकर आवेदन तक, सभी डिटेल्स
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेडअपनी विभिन्न की ओर से इकाइयों में डिप्लोमा ट्रेनी- इलेक्ट्रिकल/ सिविल, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी, और असिस्टेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए 800 से अधिक रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। ये भर्तियां ट्रेनी, जॉब और असिस्टेंट ट्रेनी के पदों के लिए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर 12 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- UGC NET December 2024 Update: आवेदन प्रक्रिया, लास्ट डेट और परीक्षा तिथि से संबंधित जानें लेटेस्ट अपडेट
पंजाब एंड सिंध बैंक ने प्रशिक्षु पदों के लिए सौ पदों पर रिक्तियों की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसके लिए स्नातक की डिग्री वाले ऐसे कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते हैं, जिनकी आयु 20 से 28 वर्ष के बीच है।
इसे भी पढ़ें- नीट 2025 मेडिकल एग्जाम के लिए करने जा रही हैं तैयारी, ऐसे डाउनलोड करें सैंपल टेस्ट पेपर
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस, डिप्लोमा अपरेंटिस और ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के जरिए एएआई के 135 अपरेंटिस पदों को भरा जाना है। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, 31 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।