नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने 30 साल से कम उम्र वाले युवाओं के लिए निकाली वेकेंसी, यहां जानें सैलरी से लेकर आवेदन तक, सभी डिटेल्स

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने 30 साल से कम उम्र के युवाओं के लिए वेकेंसी निकाली है। इस वेकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 11 नवंबर तक, आवेदन कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि NICL की वेकेंसी के लिए कहां और कैसे आवेदन किया जा सकता है।
 nicl assistant recruitment

देश की बड़ी इंश्योरेंस कंपनी में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड यानी NICL ने असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली है। NICL की नई वेकेंसी के लिए आवेदन 24 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की वेकेंसी की जरूरी तारीखें, योग्यता, सेलेक्शन और सैलरी आदि जुड़ी जानकारी यहां पढ़ सकते हैं।

NICL ने कितने पदों पर वेकेंसी निकाली?

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भर्ती 2024 में 500 वेकेंसी निकाली है। ये सभी वेकेंसी असिस्टेंट के पद के लिए है। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की इस वेकेंसी में अनरिजर्व कैटेगरी के लिए 270, एससी कैटेगरी के लिए 43, एसटी कैटेगरी के लिए 33, ओबीसी के लिए 113, ईडब्लूएस कैटेगरी के लिए 41 रिक्तियां हैं।

NICL भर्ती 2024 के लिए जरूरी योग्यता

nicl assistant jobs 2024

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की नई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए। वहीं, ऊपरी आयु 30 साल निर्धारित की गई है। NICL की वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 2 अक्टूबर 1994 से 1 अक्टूबर, 2003 के बीच होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो ने अलग-अलग पदों पर निकाली वेकेंसी, बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी नौकरी...जानें सैलरी और एप्लीकेशन प्रोसेस

NICL ने रिजर्व कैटेगरी के लिए ऊपरी आयु में छूट का प्रावधान रखा है, जिसमें एससी-एसटी के लिए 5 साल, ओबीसी के लिए 3 साल और PWbD के लिए 10 साल की छूट है। रिजर्व कैटेगरी के लिए आयु में छूट के नियमों को ऑफिशियल नोटफिकेशन में देख सकते हैं।

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

NICL असिस्टेंट 2024 एप्लीकेशन फीस

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की असिस्टेंट 2024 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनरिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 850 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी/PwBD/EXS के लिए 100 रुपए जमा करने होंगे। उम्मीदवार एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट से जमा करा सकते हैं।

NICL असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

nicl assistant recruitment apply online

  • नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और असिस्टेंट पदों के लिए जारी नोटिफिकेशन को खोजें। आप चाहें तो डायरेक्ट इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/niclaoct24/ पर भी क्लिक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इस बड़ी कंपनी में निकली जूनियर ऑफिसर की वेकेंसी, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी...जानें कहां और कैसे कर सकते हैं आवेदन

  • अब नोटिफिकेशन में बताए नियमों और निर्देशों के अनुसार, ऑनलाइन फॉर्म भरें। फॉर्म में नाम, डेट, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस आदि सही-सही भरें।

  • फॉर्म में डिटेल्स भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। डॉक्यूमेंट्स में एजुकेशनल सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, पहचान-पत्र आदि स्कैन करके अपलोड करें।

  • ध्यान रहे कि एप्लीकेशन फॉर्म तब ही सबमिट होगा, जब आप फीस जमा कर देंगे।

  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के बाद फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंट आउट जरूर लें।

क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए सेलेक्शन मेन एग्जाम और लैंग्वेज टेस्ट क्वालिफाई करने के बाद ही होगा। NICL की भर्ती में सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा। प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार ही मेन्स एग्जाम दे पाएंगे। मेन्स के बाद उम्मीदवारों का रीजनल लैंग्वेज टेस्ट होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक, पहला एग्जाम 30 नवंबर 2024 को और दूसरा एग्जाम 28 दिसंबर 2024 को आयोजित होगा।

कितनी मिलेगी सैलरी?

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों को 39 हजार रुपये प्रति माह सैलरी मिल सकती है।

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की वेकेंसी की अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP