भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय की कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड में जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) के पद पर भर्ती निकाली गई है। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम यानी एनएमडीसी की वेकेंसी के लिए 21 अक्टूबर 2024 से आवेदन से शुरू हो गए हैं। इस वेकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर 10 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
NMDC में कितने पदों पर निकली वेकेंसी?
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने कुल 153 जूनियर अधिकारी ट्रेनी के पदों पर वेकेंसी जारी की है। जिसमें से वाणिज्य में 4, पर्यावरण में 1, जियो और क्यूसी में 3, खनन में 56, सर्वेक्षण में 9, रासायनिक में 4, सिविल में 9, इलेक्ट्रिकल में 44, आईई में 3 और मैकेनिकल में 20 पदों पर भर्ती होनी है।
एनएमडीसी जूनियर ऑफिसर ट्रेनी भर्ती के लिए जरूरी योग्यता क्या-क्या है?
- NMDC जूनियर ऑफिसर ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए और ऊपरी उम्र 32 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग के लिए उम्र में छूट से जुड़े नियम जानने के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पंजाब एंड सिंध बैंक में इस पद पर निकली भर्ती, बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी नौकरी...जानें एप्लीकेशन का प्रोसेस
- एनएमडीसी में वाणिज्य यानी कमर्शियल विभाग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
- पर्यावरण विभाग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सिविल/ कैमिकल/ माइनिंग या पर्यावरण में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
- जियो और क्यूसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को एम.एससी/एम.एससी (टेक)/एम.टेक इन जियोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए।
- माइनिंग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
- केमिकल के लिए आवेदन करने वालों के पास एम.एससी (केमेस्ट्री) या केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
- इलेक्ट्रिक्ल के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल के लिए सिविल इंजीनियरिंग और मेकेनिकल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मेकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
NMDC में जूनियर ऑफिसर ट्रेनी पद पर सेलेक्शन कैसे होगा?
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की इस वेकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन प्रोसेस चार लेवल में बांटा गया है। जिसमें सबसे पहले लिखितल परीक्षा होगी। लिखित पास करने वाले उम्मीदवारों का सुपरवाइजरी स्किल टेस्ट होगा। इसे पास करने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और फिर आखिरी चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।
NMDC में जूनियर ऑफिसर ट्रेनी को कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
चयनित उम्मीदवारों को उनके एक्सपीरियंस के अनुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) के लिए चयनित डिग्री होल्डर्स की 12 महीने और डिप्लोमा होल्डर्स की 18 महीने ट्रेनिंग होगी।
ट्रेनिंग के दौरान पहले 12 महीने 37 हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा और फिर 12 से 18 महीने तक 38 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 37 हजार रुपये से 1 लाख 30 हजार रुपये तक होगा।
इसे भी पढ़ें: NEET और JEE Mains परीक्षा को लेकर आया नया अपडेट, एग्जाम पैटर्न के साथ यहां जानें सब कुछ
NMDC की नई भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- एनएमडीसी की जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) पद के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले nmdc.co.in पर जाएं।
- ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर करियर बटन पर क्लिक करें और जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) की भर्ती के लिए रोजगार अधिसूचना संख्या- 08/2024 में दिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन विंडो खुलेगा। यहां जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन और एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट करने के बाद एक यूनिक नंबर मिलेगा, जिसे फ्यूचर रेफरेंस के लिए अपने पास सेव कर लें। इस वेकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: NMDC official website and Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों