भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय की कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड में जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) के पद पर भर्ती निकाली गई है। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम यानी एनएमडीसी की वेकेंसी के लिए 21 अक्टूबर 2024 से आवेदन से शुरू हो गए हैं। इस वेकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर 10 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने कुल 153 जूनियर अधिकारी ट्रेनी के पदों पर वेकेंसी जारी की है। जिसमें से वाणिज्य में 4, पर्यावरण में 1, जियो और क्यूसी में 3, खनन में 56, सर्वेक्षण में 9, रासायनिक में 4, सिविल में 9, इलेक्ट्रिकल में 44, आईई में 3 और मैकेनिकल में 20 पदों पर भर्ती होनी है।
इसे भी पढ़ें: पंजाब एंड सिंध बैंक में इस पद पर निकली भर्ती, बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी नौकरी...जानें एप्लीकेशन का प्रोसेस
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की इस वेकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन प्रोसेस चार लेवल में बांटा गया है। जिसमें सबसे पहले लिखितल परीक्षा होगी। लिखित पास करने वाले उम्मीदवारों का सुपरवाइजरी स्किल टेस्ट होगा। इसे पास करने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और फिर आखिरी चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।
चयनित उम्मीदवारों को उनके एक्सपीरियंस के अनुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) के लिए चयनित डिग्री होल्डर्स की 12 महीने और डिप्लोमा होल्डर्स की 18 महीने ट्रेनिंग होगी।
ट्रेनिंग के दौरान पहले 12 महीने 37 हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा और फिर 12 से 18 महीने तक 38 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 37 हजार रुपये से 1 लाख 30 हजार रुपये तक होगा।
इसे भी पढ़ें: NEET और JEE Mains परीक्षा को लेकर आया नया अपडेट, एग्जाम पैटर्न के साथ यहां जानें सब कुछ
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: NMDC official website and Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।