बैंक में नौकरी का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक नई भर्ती लेकर आया है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपरेंटिस पदों पर 100 वेकेंसी जारी की है। इस वेकेंसी के लिए 16 अक्टूबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पंजाब एंड सिंध बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
पंजाब एंड सिंध बैंक की यह भर्ती कुल 100 अपरेंटिस पदों पर अनाउंस की गई है। यह सभी भर्तियां दिल्ली और पंजाब के लिए हैं। इनमें से दिल्ली की ब्रांचेज के लिए 30 और पंजाब की ब्रांचेज के लिए 70 हैं।
दिल्ली में सामान्य वर्ग के लिए 13, ईडब्ल्यूएस के लिए 3, ओबीसी के लिए 8, एससी के लिए 2 और एसटी के लिए भी 2 वेकेंसी हैं। वहीं पंजाब में सामान्य वर्ग के लिए 29, ईडब्ल्यूएस के लिए 7, ओबीसी के लिए 14, एससी के लिए 20 और एसटी के लिए 0 वेकेंसी है।
पंजाब एंड सिंध बैंक के अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए 16 अक्टूबर 2024 को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया था और उसी दिन से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की अपरेंटिस भर्ती के लिए 31 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: UPPSC ने कई विभागों में निकाली वेकेंसी, 45 साल के उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन…जानें प्रकिया
पंजाब एंड सिंध बैंक अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार एप्लीकेशन फीस रखी गई है। अनरिजर्व, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी को 200 रुपये आवेदन फीस प्लस 18 परसेंट टैक्स जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीडब्लूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन फीस प्लस 18 परसेंट टैक्स जमा करना होगा।
इसे भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए निकली वेकेंसी, बिना लिखित परीक्षा के होगा सेलेक्शन...जानें एप्लीकेशन का प्रोसेस
पंजाब एंड सिंध बैंक अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 9 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड के तौर पर मिलेगा। बता दें, बैंक का अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम 12 महीने यानी साल भर का है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।