10वीं पास के लिए निकली वेकेंसी, बिना लिखित परीक्षा के होगा सेलेक्शन...जानें एप्लीकेशन का प्रोसेस

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 10वीं पास के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में बिना लिखित परीक्षा के सेलेक्शन होगा। आइए, यहां जानते हैं WCL की वेकेंसी के लिए कैसे और कहां आवेदन किया जा सकता है। 
wcl western coalfields limited jobs

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बिना नौकरी मिलना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 10वीं पास के लिए वेकेंसी निकाल दी है। वेस्टर्न कोलफील्ड्स यानी WCL ने ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके आवेदन शुरू हो चुके हैं। इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

WCL ट्रेड अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख

वेस्टर्न कोलफील्ड्सल लिमिटेड में ट्रेड अपरेंटिस और सिक्योरिटी गार्ड पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन ही आवेदन किए जा सकते हैं, जिसकी आखिरी तारीख 28 अक्टूबर तय की गई है।

WCL में निकली किस-किस पद पर कितनी वेकेंसी?

wcl recruitment for trade apprentice

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 15 अक्टूबर को भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन के मुताबिक, WCL में 902 पदों पर वेकेंसी निकाली गई है। 902 पदों में से 841 पदों पर आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए वेकेंसी हैं। वहीं 61 पदों पर सिक्योरिटी गार्ड के लिए भर्ती निकाली गई है।

इसे भी पढ़ें: RPSC ने इस विभाग में निकाली भर्ती, जानें जरूरी योग्यताएं और वेकेंसी से जुड़ी डिटेल्स

क्या-क्या हैं जरूरी योग्यताएं?

WCL ट्रेड अपरेंटिस 2024 की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र 25 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु में छूट का प्रावधान है। ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को ऊपरी आयु में 3 साल की छूट मिल सकती है और एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिल सकती है। ऊपरी आयु में छूट के अन्य नियमों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन से जान सकते हैं।

  • वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।
  • सिक्योरिटी गार्ड के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है।

WCL भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

western coalfields limited jobs for security guard

  • वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में ट्रेड अपरेंटिस और सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन से सभी जरूरी डिटेल्स को पढ़ लें और फिर ऑफिशियल वेबसाइट westerncoal.in पर लॉगिन करें।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और सभी जरूरी जानकारी भरें।
  • अपने रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस को यूजरनेम की तरह डालें। अब सभी जरूरी जानकारी को भरें और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म एक बार जरूर पढ़ लें। इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को फ्यूचर रेफरेंस के लिए जरूर डाउनलोड कर लें।

कितना मिलेगा स्टाइपेंड?

WCL में ट्रेड अप्रेंटिस के लिए एक्सपीरियंस के अनुसार अलग-अलग स्टाइपेंड रखा गया है। एक साल के आईटीआई डिग्री वालों को 7 हजार 700 रुपये प्रति महीना स्टाइपेंड मिलेगा। दो साल की आईटीआई डिग्री वाले चयनित उम्मीदवारों को 8 हजार 50 रुपये प्रति महीना स्टाइपेंड दिया जाएगा और फ्रेशर्स को 6 हजार रुपये स्टाइपेंड मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: UPSSSC ने जारी की 5272 स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए देंने होंगे मात्र 25 रुपये

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती 2024 में उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के होगा। आवेदन के बाद योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। फिर उम्मीदवारों का डीवी टेस्ट होगा, इसे पास करने वाले लोगों को ही रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

अप्रेंटिस ट्रेनिंग की अवधि कितनी होगी?

आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस पद की ट्रेनिंग अवधि 12 महीने की होगी। वहीं फ्रेशर्स ट्रेड अपरेंटिस की ट्रेनिंग अवधि अप्रेंटिस नियम के अनुसार तय की जाएगी। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की नई वेकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जान सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP