सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए दिवाली से पहले एक गुड न्यूज सामने आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कई विभागों में खाली पदों को भरने का फैसला किया है। इसके लिए आयोग ने 17 अक्टूबर से आवेदन शुरू कर दिए हैं। यूपीपीएससी की नई वेकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अन्य डिटेल्स यहां जान सकते हैं।
UPPSC ने किन-किन पदों पर वेकेंसी निकाली?
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अलग-अलग विभागों में कुल 109 पदों पर वेकेंसी निकाली है। ये सभी भर्तियां लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सुधार, उच्च शिक्षा विभाग और आयुष विभाग के खाली पदों पर हैं।
- यूपीपीएससी ने आयुष (आयुर्वेद) विभाग में रीडर (उपाचार्य) के 36 पदों पर वेकेंसी जारी की है। आयुष (होम्योपैथी) विभाग में रीडर (उपाचार्य) की 32, आयुर्वेद विभाग में प्रोफेसर (आचार्य) की 19 पदों पर भर्ती होगी।
- वहीं प्रशासनिक सुधार विभाग में निरीक्षक राजकीय कार्यालय में दो पदों पर ही वेकेंसी है। लोक निर्माण विभाग में सहायक वास्तुविद के पद पर 7 भर्तियां होनी हैं, आयुष (यूनानी) विभाग में प्रोफेसर (आचार्य) के पद पर 3, अरबी प्राध्यापक की 1, आयुष (आयुर्वेद) विभाग में संस्कृत प्राध्यापक के 5 पदों पर वेकेंसी है।
- यूपीपीएससी की तरफ से उच्च शिक्षा विभाग में कुलसचिव के 4 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
UPPSC की नई वेकेंसी के लिए जरूरी योग्यताएं क्या हैं?
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की नई वेकेंसी अलग-अलग विभागों में है, इसलिए योग्यताएं भी अलग-अलग तय की गई हैं। इन वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए और वहीं ऊपरी आयु 45 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग के लिए नियमों के अनुसार ऊपरी आयु में छूट का प्रावधान भी है।
इसे भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए निकली वेकेंसी, बिना लिखित परीक्षा के होगा सेलेक्शन...जानें एप्लीकेशन का प्रोसेस
- यूपीपीएससी के तहत सहायक वास्तुकार के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास वास्तुकला में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- रजिस्ट्रार के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास भी स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और उसे हिंदी और अंग्रेजी का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।
- आयुर्वेद विभाग में प्रोफेसर के पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में पांच साल की डिग्री होनी चाहिए या फिर बोर्ड ऑफ इंडियन मेडिसिन से पांच साल की डिग्री होनी चाहिए।
- इंस्पेक्टर के पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
यूपीपीएससी की नई भर्ती के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं?
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की नई भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाएं और फिर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें।
- वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, आवेदन का पद, परमानेंट एड्रेस और अन्य जरूरी डिटेल्स को भरें।
- डिटेल्स भरने के बाद उम्मीदवार को अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और फिर आखिरी में एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद फॉर्म सब्मिट करें।
- सब्मिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट फ्यूचर रेफरेंस के लिए जरूर लें।
UPPSC 2024 की नई वेकेंसी के लिए कितनी है एप्लीकेशन फीस?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की नई वेकेंसी के लिए उम्मीदवार 18 नवंबर तक UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को रुपये फीस जमा करनी होगी। एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 65 रुपये जमा करने होंगे और पीएच उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इसे भी पढ़ें: RPSC ने इस विभाग में निकाली भर्ती, जानें जरूरी योग्यताएं और वेकेंसी से जुड़ी डिटेल्स
UPPSC 2024 की नई वेकेंसी में कितनी सैलरी मिलेगी?
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की नई वेकेंसी पर चयनित उम्मीदवारों को 56 हजार रुपए से लेकर 2 लाख तक की सैलरी मिलेगी। बता दें, अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग वेकेंसी है। इस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट भी देख सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों