DMRC Jobs 2024: दिल्ली मेट्रो ने अलग-अलग पदों पर निकाली वेकेंसी, बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी नौकरी...जानें सैलरी और एप्लीकेशन प्रोसेस

दिल्ली मेट्रो में अलग-अलग पदों पर वेकेंसी निकली है, जिसके लिए बिना लिखित परीक्षा के योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आइए, यहां जानते हैं कि डीएमआरसी की नई भर्ती के लिए कहां और कब तक आवेदन किया जा सकता है। 
dmrc jobs 2024

दिवाली से पहले दिल्ली मेट्रो में नौकरी का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए गुडन्यूज है। दिल्ली मेट्रो ने सुपरवाइजर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर, सेक्शन इंजीनियर और सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर वेकेंसी निकाली है। डीएमआरसी की इस नई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो गई है।

क्या है DMRC भर्ती 2024 के आवेदन की आखिरी डेट?

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की इस वेकेंसी में कुल 9 पदों पर भर्ती होनी है। डीएमआरसी की इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 नवंबर 2024 तक अपना फॉर्म जमा करा सकते हैं।

DMRC भर्ती 2024 के लिए जरूरी योग्यता

dmrc job hiring without written test

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की नई वेकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम आयु 55 साल और अधिकतम उम्र 62 साल निर्धारित की गई है। उम्र संबंधी अन्य डिटेल्स के लिए आप भर्ती की ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इस बड़ी कंपनी में निकली जूनियर ऑफिसर की वेकेंसी, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी...जानें कहां और कैसे कर सकते हैं आवेदन

DMRC की वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, आईटी या कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में तीन साल का रेगुलर डिप्लोमा या कम से कम 60 परसेंट मार्क्स या उतनी ही CGPA के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

DMRC की इस वेकेंसी में योग्य उम्मीदवार की नियुक्ति 5 साल की अवधि के लिए की जाएगी और कुछ विशेष मामलों में यह 7 साल की हो सकती है यानी रिटायरमेंट तक।

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की इस भर्ती के लिए टू-स्टेज सेलेक्शन प्रोसेस होगा। टू-स्टेज सेलेक्शन प्रोसेस में उम्मीदवारों को किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। केवल इंटरव्यू के बेस पर योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा। इंटरव्यू में उम्मीदवारों का ज्ञान, कौशल, समझ और योग्यता चेक की जाएगी। इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल फिटनेस टेस्ट कराया जाएगा।

कितनी मिलेगी सैलरी?

delhi metro job application process

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की इस वेकेंसी में चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग पोस्ट और एक्सपीरियंस के हिसाब से सैलरी मिलेगी।

इसे भी पढे़ं: इस बैंक ने उद्यमियों के लिए शुरू की महिला सक्षम योजना, जानें किन महिलाओं को मिलेगा लाभ

जूनियर इंजीनियर और सेक्शन इंजीनियर के लिए डेप्यूटेशन के आधार पर सैलरी स्केल तय किया गया है और सुपरवाइजर पदों के लिए सैलरी स्केल अलग है। डीएमआरसी नई वेकेंसी में 50 हजार रुपये से 75 हजार रुपये प्रति माह सैलरी के तौर पर देगा।

दिल्ली मेट्रो प्रति महीना सैलरी के साथ परिवहन भत्ता, चिकित्सा कवरेज और डीएमआरसी की नीतियों के अनुसार अन्य कई सुविधाएं भी देता है।ल

DMRC की नई वेकेंसी के लिए अप्लाई कैसे करें?

  • दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की इस वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं होगा। डीएमआरसी की भर्ती के लिए ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा, जिसे आप ऑफिशियल वेबसाइट https://delhimetrorail.com/ से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • DMRC की वेकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद सावधानी पूर्वक सभी डिटेल्स भरें और जरूरी डॉक्युमेंट्स अटैच करें। फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट्स अटैच करने के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन को ईमेल या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं।

  • दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन भर्ती 2024 का एप्लीकेशन फॉर्म [email protected] इस ईमेल आईडी पर भेजा जा सकता है।

  • अगर आप ईमेल के साथ स्पीड पोस्ट भी कर रही हैं, तो अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करके मेट्रो के दिल्ली मेट्रो के ऑफिशियल एड्रेस पर भेजें, जो है- कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंबा रोड, दिल्ली- 110001

दिल्ली मेट्रो की नई वेकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP