फरवरी का महीना शुरू हो गया और नए वित्त वर्ष की तैयारी भी शुरू हो गई है। इस तैयारी की शुरुआत वित्त मंत्री अरुण जेटली ने BUDGET 2018 पेश कर, कर दी है। जैसा कि कहा जा रहा था सरकार इस साल अपने बजट में गरीबों और किसानों का ख्याल रखेगी। तो उसने रखा है। गरीबों और किसानों को लेकर सराकर ने कई सारी घोषणा की है। लेकिन बहुत सारी घोषणा के बावजूद महिलाओं के हाथ खाली रह गए हैं।
हर कोई उम्मीद जता रहा था कि इस बार सरकार महिलाओं के लिए रोजगार में कुछ नई सौगातें देगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पिछले साल से जीएसटी और सैनिटरी नैपकिन को लेकर भी जो विवाद चल रहा था, उसको भी लेकर सरकार ने कोई घोषण नहीं की है। जब जनवरी में महिलाएं सैनिटरी नैपकीन पर पीएम को मैसेज लिखकर भेज रही थी तो उम्मीद ज गी थी कि इस बार सरकार इस बजट में इन नैपकिन्स को लेकर कुछ घोषण करेगी। लेकिन ऐसा कुछ भी महिलाओं को इस बजट में हासिल नहीं हुआ है।
गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन
इस बजट में गरीब महिलाओं का ख्याल रखा गया है। उज्ज्वला योजना के तहत सरकार 8 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देगी। इससे पहले 5 करोड़ लक्ष्य था। आपको बता दें कि पीएम सौभाग्य योजना के तहत 4 करोड़ घरों को बिना शुल्क के बिजली दे रही है। ले-देकर ये बजट गरीब महिलाओं के लिए ही थोड़ी सी सौगात लेकर आया है।
बनेंगे 2 करोड़ शौचालय
स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए भी सरकार ने इस बजट में 2 करोड़ शौचालय बनाने की घोषणा की है। 6 करोड़ शौचालय बनाए जा चुके हैं। 2 करोड़ और बनाएं जाएंगे।
Read More: Public toilet में महिला से हुई जबरदस्ती, वूमेन सेफ्टी पर उठे सवाल
नहीं मिले रोजगार के मौके
इस बजट में महिलाओं को अलग से रोजगार देने के लक्ष्य के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। जबकि बीते शाम तक हर कोई उम्मीद कर रहा था कि आने वाले बजट में सरकार महिलाओं को रोजगार के नए मौके दे सकती है। केवल सरकार ने 70 लाख नई नौकरियों का सृजन करने की घोषणा की है। इसके अलावा सरकार 50 लाख लोगों को नौकरी देने का प्रशिक्षण देगी।
नहीं मिली टैक्स में अलग से छूट
वहीं इस बार टैक्स स्लैब में भी कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। महिलाओं ने उम्मीद की थी कि सरकार इस बार उनका ख्याल टैक्स चुकाने में रखेगी। लेकिन सरकार ने इनकी भी अनदेखी की है। महिलाओं को टैक्स में कोई छूट नहीं दिया गया है।
तो ले-देकर इस बार का बजट महिलाओं के लिए कोई खुशियां लेकर नहीं आया है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों