Public toilet में महिला से हुई जबरदस्ती, वूमेन सेफ्टी पर उठे सवाल

महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं है और इस बात को बार-बार बोलने की भी जरूरत नहीं है। इसलिए हम लोग सीधे मुद्दे पर बात करते हैं। पब्लिक टॉयलेट में एक युवती से जबरदस्ती हुई। पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें। 

woman harassment in public toilet in thane maharashtraarticle

महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं है और इस बात को बार-बार बोलने की भी जरूरत नहीं है। इसलिए हम लोग सीधे मुद्दे पर बात करते हैं। पब्लिक टॉयलेट में एक युवती से जबरदस्ती हुई। यह घटना मुंबई के ठाणे में घटी है। ठाणें के एक पब्लिक टॉयलेट में 22 साल की युवती के साथ जबरदस्ती करने की घटना सामने आई है। युवती टॉयलेट गई थी जिसका पीछठा करते हुए एक शख्स अंदर घुसा और जबरदस्ती की।

शौचालय में युवती से जबरदस्ती

साल के शुरुआत से घर-घर में टॉयलेट बनाने की बात हो रही है। जिसके साथ महिलाओं के लिए पब्लिक टॉयलेट बनाने की भी बात होती रही है। लेकिन लगता है कि अब इन बातो पर विराम लग जाएगा। भिवंडी के संगमपाडा परिसर में घटी घटना ने सभी लोगों को हैरान कर दिया है और महिलाओं को अंदर तक डरा दिया है। यहां के एक पब्लिक टॉयलेट में एक युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई।

woman harassment in public toilet in thane maharashtrainside

एक आरोपी को किया गिरफ्तार

इस घटना में निजामपुरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। दीपक भोईर (47) नाम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिन पर दिन ठाणे और मुंबई में महिलाओं के खिलाफ वारदातें बढ़ रही हैं। कुछ दिनों पहले यहां एक कैब में महिला के साथ बलात्कार का मामला उठा था जिसके लिए महिलाएं प्रोटेस्ट भी कर चुकी हैं। अब पब्लिक टॉयलेट में हुई जबरदस्ती की घटना ने महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

Read More: मुसीबत में महिलाओं की सुरक्षा करेंगे ये Mobile Apps

पति की हो चुकी थी पहले ही मौत

इस युवती को आरोपी पहले से जानता था और उसके घर के नजदीक ही रहता था। गौरतलब है कि युवती शादी-शुदा है लेकिन शादी के बाद ही इसके पति की मौत हो चुकी थी। आरोपी काफी दिन से युवती पर बुरी नजर रखे हुए था। इसके अलावा युवती को हमेशा परेशान करता था, उसका मोबाइल नंबर मांगता था और उसकी पीछा किया करता था।

woman harassment in public toilet in thane maharashtrainside

वूमेन्स टॉयलेट में घुस गया

कुछ दिन पहले जब महिला पब्लिक टॉयलेट में शौच के लिए जा रही थी तो आरोपी ने अकेला पाकर युवती का पीछा किया और वूमेन्स टॉयलेट में घुस गया। इसके बाद उसने टॉयलेट का दरवाजा बंद कर युवती के साथ अश्लील हरकतें करने लगा और जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब युवती ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया तो आरोपी वहां से तुरंत भाग गया। इस घटना से युवती काफी डर गई है, आरोपी के खिलाफ युवती ने निजामपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

अब बताओ महिलाएं पब्लिक टॉयलेट में भी सेफ नहीं। क्या अब महिलाएं कर पाएंगी पब्लिक टॉयलेट बनाने की मांग।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP