अब नाबालिग भी सेफ नहीं। बीते दिनों फिल्म ‘दंगल’ फेम एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम के साथ दिल्ली-मुंबई की उड़ान के दौरान विस्तारा एयरलाइंस में छेड़खानी हुई। दुख की बात ये रही कि इस घटना के दौरान कोई भी शख्स ज़ायरा की मदद को आगे नहीं आया। इस घटना के कड़वे अनुभव का राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ज़ायरा (17) ने इंस्टाग्राम पर वीडिया शेयर किया। घटना को तूल पकड़ते हुए देख विस्तारा एयरलाइंस ने मामले की जांच कराने की बात कही है। एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “हमने पिछली रात ज़ायरा वसीम के एक अन्य यात्री के साथ हुए अनुभव की रिपोर्ट देखी है। हम इस मामले की पूरी विस्तार से जांच-पड़ताल कर रहे हैं। हम हर जरूरी तरीके से जायरा की मदद करेंगे। इस तरह के बीहेव को हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
#ZairaWasim, so sorry about the Terrible and Unfortunate incident.
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) December 10, 2017
I’m glad you stood up to it and totally agree that ‘Nobody will fight for us unless we dont do it ourselves!’#HumanRightsDay pic.twitter.com/7RmrCskgni
मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, मुंबई से पकड़ा गया आरोपी
इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक अंजान व्यक्ति के आईपीसी की धारा 354 और POCSO एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। गौरतलब है कि एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम विकास सचदेवा है और वह अंधेरी ईस्ट का रहने वाला है। आरोपी की उम्र 39 साल है। डीसीपी अनिल कुंभरे ने बताया, "आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। हम फिलहाल फ्लाइट में मौजूद किसी भी तरह के उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज को खोजने की कोशिश कर रहे हैं।"
मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एएनआई से कहा- “मैंने यह वीडियो अभी इंस्टाग्राम पर देखी है और ये दिल दहला देने वाला है। इस तरीके की घटना परेशान करने वाली है और उसके बाद केबिन क्रू ने भी उसकी मदद नहीं की। यह काफी हैरानी वाली बात है क्योंकि क्योंकि विस्तारा जीरो टॉलरेंस (शून्य सहनशक्ति) का दावा करता है।” राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले को दुखदपूर्ण बताते हुए स्वयं इसका संज्ञान लिया है और विस्तारा एयरलाइंस को नोटिस भेजा है।
I would like to tell Vistara that if they have zero tolerance why they have not named this person till now. Naming them is very very important. We would like to tell Zaira that we are there to help her out in any way we can: NCW Chairperson, Rekha Sharma on Zaira Wasim pic.twitter.com/lgJG4eiSmj
— ANI (@ANI) December 10, 2017
शख्स के पैर के स्नैपशॉट के साथ शेयर की पोस्ट
ज़ायरा ने रोते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें शख्स के पैर के स्नैपशॉट दिख रहा है। पोस्ट पर लिखा है, “किसी तरह इससे बच निकली।” इस वीडियो में आप देख पाओगे कि शख्स का पैर जायरा की सीट के आर्मरेस्ट पर है। एक्ट्रेस ने कहा, “रोशनी कम होने के कारण स्थिति बद् से बद्तर होते गई। यह 5-10 मिनट तक और जारी रहा। उसने मेरे कंधे पर अपने पैर रगड़ने जारी रखे और अपने पैर मेरी पीठ और गर्दन पर फिराता रहा।”
वो आगे वीडियो में कहती हैं कि “मैं दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट में थी और मेरे पीछे वाली सीट पर एक अधेड़ उम्र का शख्स था, जिसने मेरी दो घंटे की जर्नी को काफी दुखद बना दिया। मैंने इसे अच्छे से समझने के लिए फोन में रिकॉर्ड करने की भी कोशिश की क्योंकि केबिन में रोशनी कम थी। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकी।”
ज़ायरा ने इस घटना को पहले इग्नोर करने की कोशिश की। लेकिन जब उन्हें पता चल गया कि ये जानबूझकर किया जा रहा है तो उनके बर्दाश्त के बाहर हो गया। उन्होंने एयरलाइंस के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि “इतनी अच्छी सर्विस के लिए एयरलाइंस के बेहतरीन क्रू सदस्यों के लिए तालियां। क्या इसी तरह वे लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं?”
उन्होंने कहा कि “हमें खुद अपनी मदद करनी होगी, नहीं तो कोई हमारी मदद नहीं कर पाएगा।”
Read more: फेसबुक, हॉलीवुड, बॉलीवुड... क्या कोई ऐसी जगह है जहां यौन उत्पीड़न ना होता हो?
उमर-अब्दुल्ला ने भी की घटना की आलोचना
इस घटना जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी आलोचना की है। साथ ही छेड़छाड़ करने वाले यात्री को दंडित करने की मांग की है। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “एयर विस्तारा द्वारा पुलिस के समक्ष उस यात्री की पहचान की जानी चाहिए और कानूनी कार्रवाई के लिए मामला दायर करना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि वह मेरे पैरों पर गिर गया इसलिए मैंने उसे माफ कर दिया।”
The passenger should be identified to the police by @airvistara & a case filed for legal action. None of this “he fell at my feet so I forgive him” rubbish! https://t.co/1umbBOOGAu
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 10, 2017
इस महिला एंकर ने इसे घटना को बताया पब्लिसिटी स्टंट
इस घटना को एक महिला एंकर ने पब्लिसिटी स्टंट बताया है। जी न्यूज़ की फॉर्मर एंकर जागृति शुक्ला ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए इसे ज़ायरा की पब्लिसिटी स्टंट बताया है। जागृति शुक्ला ने ज़ायरा द्वारा शेयर किये गए वीडियो और तस्वीरों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे कहीं साबित नहीं होता कि उनके साथ छेड़खानी हुई है।
1/3 Why #ZairaWasim's molestation allegations seem fishy and a mere Publicity Stunt?
— Jagrati Shukla (@JagratiShukla29) December 10, 2017
>This picture means nothing, it (putting foot on armrest) doesn't amount to any offense, let alone Molestation.
>Why didn't she Complain to Cabin Crew, Confront Passenger, Request change of Seat? pic.twitter.com/eeiJAio9Qu
2/3
— Jagrati Shukla (@JagratiShukla29) December 10, 2017
> Why didn't #ZairaWasim raise an alarm while being molested? Why didn't she seek help? She instead clicked useless pics.
> Why did she and even her Mother Refuse to Lodge a complaint with the Ground Staff when they asked for it?
> None of her pictures back any of her claims.
3/3
It's wrong to shame the man accused of molestation by #ZairaWasim without hearing his side of the story
She & her mother think crying @instagram instead of taking action makes sense.I think that's a publicity stunt
If Molestation did occur, why hasn't she filed an FIR yet?
— Jagrati Shukla (@JagratiShukla29) December 10, 2017
read more: ऑटो गैंगरेप पीड़िता को किरण ने कहा, "लड़कों को देख ऑटो में नहीं बैठना चाहिए था"
कुमार विश्वास ने बताया दुखद
जागृति शुक्ला के इस ट्वीट पर बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने इसे दुखद बताया है। कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा है कि“ इस एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिभा से अपनी पहचान बनाई है। अब जब वो अपने साथ हुई छेड़खानी के बारे में बात कर रही हैं तो कुछ महिलाएं इसे 17 साल की बच्ची का Publicity Stunt बता रही हैं? सिर्फ ‘ज़ायरा’ नाम के कारण? हम शायद ज्यादा बीमार हो रहे हैं।”
अपनी प्रतिभा से पहचान बनाने वाली 17साल की बच्ची @airvistara में खुद के साथ हुई छेड़छाड़ को रोते हुए बताती है तो धार्मिक घृणा से बजबजाती महिलाएँ उसकी पीड़ा के उपचार की बजाय इसेभी उस बच्ची का Publicity Stunt बता रही हैं?😳सिर्फ ‘ज़ायरा’ नाम के कारण?हम शायद ज़्यादा बीमार हो रहे है👎
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 10, 2017
ऐसे कैसे समाज बदलेगा। कम से कम महिलाओं को तो महिलाओं का साथ देना चाहिए। प्लीज #BeSmart बने।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों