ऑटो गैंगरेप पीड़िता को किरण ने कहा, "लड़कों को देख ऑटो में नहीं बैठना चाहिए था"

चंडीगढ़ ऑटो गैंगरेप पीड़िता को बीजेपी सांसद किरण खेर ने अजीब सलाह दी है। किरण खेर ने सलाह दी है कि "ऑटो में लड़के थे तो लड़की ऑटो में क्यों बैठी।"

kiran kher statement on chandigar gangrape victim article

लड़कियों, अब से कोई भी ऑटो में अगर लड़के बैठे हों तो आप ना बैठना। नहीं तो आपके साथ कुछ बी हो सकता है और इसमें आपकी ही गलती होगी। ये हम नहीं एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद किरण खेर कह रही हैं।राजनेता आए दिन अजीबो-गरीब बयान देने के कारण खबरों में बने रहते हैं। लेकिन समझ नहीं आता कि इन बयानों को देते वक्त वो थोड़े संवेदनशील क्यों नहीं होते?

सलाह के साथ अनुभव भी किया शेयर

हाल ही में एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद किरण खेर द्वारा चंडीगढ़ ऑटो गैंगरेप पीड़िता को दिए गए विवादित सलाह ने एक नया विवाद पैदा कर दिया है। किरण खेर ने रेप पीड़िता को सलाह देते हुए कहा है कि "जब लड़की को मालूम था कि ऑटो में पहले से ही तीन आदमी बैठे हुए हैं तो उसे ऑटो में नहीं बैठना चाहिए था।"

किरण खेर ये सलाह देते हुए ही नहीं रुकी। इन्होंने ये सलाह देते हुए अपने खुद का भी एक अनुभव शेयर कर दिया। अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि "हम लोग कभी भी मुंबई में टैक्सी लेते थे, तो उस शख्स को अपना नंबर लिखवा देते थे जो हमें छोड़ने आता था। क्योंकि एक लड़की होने के कारण हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद ही लेने पड़ेगी।"

कांग्रेस ने की आलोचना

किरण खेर की इस सालह की हर जगह आलोचना हो रही है। कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने इस सलाह की आलोचना करते हुए कहा है कि "मुझे उनके बयान पर हैरानी हो रही है। ये गंभीर मुद्दे को हल्का बना देती है। उन्हें ऐसी सलाह देने के बजाय ये बताना चाहिए कि चंडीगढ़ को महिलाओं के लिए और सुरक्षित कैसे बनाया जा सकता है।"

सलाह की चारों ओर आलोचना होने पर किरण खेर ने कहा कि मेरी बातों को बेवजह राजनीति का हिस्सा बना लिया गया है। किरण खेर ने कहा कि "लानत है उनपर जिन्होंने इस पर राजनीति करने की कोशिश की। आपके घर में भी बच्चियां हैं। आपको भी मेरी तरह constructive बात करनी चाहिए destructive नहीं।"

इसी के साथ उन्होंने कहा कि "मैंने तो कहा था कि ज़माना बहुत खराब है, बच्चियों को एहतियात बरतना चाहिए।" उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

आप ऐसी सलाह पर क्या कहना चाहेंगी?

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP