इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए टमाटर का सेवन

आह टमाटर बड़े मजेदार...कुछ लोगों के लिए टमाटर फायदेमंद नहीं बल्कि नुकसानदायक साबित हो सकता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-08-06, 20:45 IST
who should not eat tomatoes

लाल लाल टमाटर अगर सब्जी में इस्तेमाल किया जाए तो सब्जी का स्वाद दोगुना हो जाता है। स्वाद के साथ-साथ इससे सेहत को भी खूब फायदे हैं। इसमें विटामिन सी, पोटेशियम, फोलेट, विटामिन के सहित और भी कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसमें फाइबर कंटेंट भी होता है, लेकिन इतने फायदे होने के बावजूद कुछ लोगों को टमाटर खाने से परहेज करना चाहिए,चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से,इस बारे में फिटनेस कोच कुसुम जानकारी दे रही हैं।

इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए टमाटर का सेवन

fresh black brandy wine organic tomatoes

  • अगर आपको किडनी स्टोन की समस्या है तो आपको टमाटर पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए टमाटर में ऑक्सलेट होते हैं जो पथरी के खतरे को बढ़ा सकते हैं अगर आप पथरी के लक्षण अनुभव कर रहे हैं या आपको पहले कभी पथरी की समस्या रह चुकी है तो टमाटर का सेवन जितना हो सके कम करें।
  • अगर आपको हार्टबर्न या एसिडिटी की समस्या रहती है तो भी आपको टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए टमाटर की एसिडिक नेचर के कारण इसका सेवन करने से आपकी एसिडिटी और भी ज्यादा बढ़ सकती है जिन लोगों को Gerd यह इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम की समस्या है तो उन्हें भी टमाटर खाने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें-क्या आप जानती हैं बारिश के मौसम में रोज 1 चम्मच शहद खाने से क्या होता है?

top view fresh red tomatoes inside basket

  • गठिया के मरीज हैं तो आपको भी टमाटर खाने से बचना चाहिए। टमाटर में सोलेनिन नाम का टॉक्सिन होता है। यह इन्फ्लेमेशन और स्वेलिंग को बढ़ाता है।
  • अगर आपको स्किन एलर्जी हो जाती है तो भी आपको टमाटर का सेवन करने से बचना चाहिए, टमाटर स्किन एलर्जी और रैशेज को बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें-वेट लॉस जर्नी को आसान कर सकती है यह हेल्दी स्मूदी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP