herzindagi
FOOD ARE GOOD SOURCE OF CALCIUM FOR VEGAN DIET

वेगन डाइट पर हैं तो इन चार फूड्स की मदद से अपने शरीर में कैल्शियम की कमी को करें पूरा  

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अगर आप वेगन डाइट पर हैं तो आपको किस तरह के फूड्स खाने चाहिए ताकि आपके शरीर में कैल्शियम की कमी ना हो। 
Editorial
Updated:- 2022-10-28, 11:53 IST

कई लोग वेगन डाइट पर होने की वजह से दूध, लीन मीट और अंडे आदि जैसे फूड्स नहीं खाते हैं जिस वजह से उनके शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी नहीं हो पाती है। आपको बता दें कि कैल्शियम की कमी होने पर शरीर में कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं जो कुछ समय बाद सामने आना शुरू होती हैं इसलिए वेगन डाइट को फॉलो करने वालों को भी सही तरह से कैल्शियम को अपनी डाइट में रखना चाहिए।

नूट्रिशनिस्ट और डाइटिशियन किरण कुकरेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी बातें शेयर की हैं और ये बताने की कोशिश की है कि आप किन फूड्स को अपनी वेगन डाइट में शामिल कर सकते हैं ताकि आपके शरीर में कैल्शियम की कमी ना हो।

1) सोयाबीन को करें अपनी डाइट में शामिल

soyabeans for vegan diet

आपको बता दें कि सोयाबीन की फूड्स और इसके अलावा ड्रिंक्स भी वेगन डाइट फॉलो करने वाले लोगों के लिए कैल्शियम का अच्छा स्रोत मानी जाती है जो आपके शरीर के लिए फायदेमंद होती है। साथ ही यह प्रोटीन का भी एक अच्छा सोर्स माना जाता है। इसके अलावा आप सोया मिल्क का सेवन भी कर सकती हैं।

2)रागी से भी मिलेगा कैल्शियम

View this post on Instagram

A post shared by Dt. Kiran Kukreja (@nuttyovernutritionn)

अगर आप रागी खाएंगी तो उससे भी आपको भरपूर मात्रा में कैल्शियम मिलेगा। जिससे आपकी हड्डियां भी स्वस्थ रहेंगी। आप इसका हलवा बनाकर भी खा सकती हैं। आपको बता दें कि कैल्शियम की कमी से बचाव के लिए कैल्शियम युक्त डाइट में रागी को शामिल करना एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: वेगन डाइट पर हैं तो इन पांच फूड्स की मदद से अपने इम्युन सिस्टम को करें बूस्ट अप

3)बादाम से आपके शरीर को मिलेगा कैल्शियम

आपको बता दें कि बादाम से शरीर को भारी मात्रा में कैल्शियम मिलता है। साथ ही अगर आप रोजाना कुछ बादाम का सेवन करेंगे तो इससे कई बीमारियां भी होने की संभावना बहुत कम हो जाती है।

4) तिल का करें सेवन

स्नैक्स के रूप में आप तिल का सेवन कर सकती हैं और आपके शरीर को कैल्शियम भी तिल का सेवन करने से भरपूर मात्रा में प्राप्त होता है। इसके अलावा आप वेगन डाइट मेंहरी सब्जियां और चीया बीज का भी सेवन करके कैल्शियम की कमी को पूरा कर सकती हैं।

इस प्रकार से आप अपनी वेगन डाइट में भी कैल्शियम की कमी को करें पूरा करने के लिए इन चीजों का सेवन कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-flickr/freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।