Wedding Season: शादी से पहले कम करना है वजन? डाइट में शामिल करें यह हेल्दी सलाद

शादी से पहले वजन कम करने के लिए आप इस हेल्दी सलाद की मदद ले सकती हैं। हेल्दी इंगीडिएंट्स से बनने वाला यह सलाद आपको जरूरी न्यूट्रिशन भी देता है, साथ ही इससे पेट भी भरा हुआ रहता है।

obesity causes and ways to lose weight

शादियों के खास मौके पर लड़कियां सज-संवरकर खूबसूरत दिखना चाहती हैं। खासकर, जब बात अपनी शादी की हो, तो फिर लड़कियां खूबसूरत और फिट दिखने के लिए सभी जतन करती हैं। अगर आप भी जल्दी दुल्हन बनने वाली हैं और अपनी शादी के खास मौके पर एकदम फिट दिखना चाहती हैं या फिर इस वेडिंग सीजन आपकी सहेली की शादी है और आप उसमें लहंगा स्टाइल कर स्लिम दिखना चाहती हैं, तो इसके लिए अभी से अपने खान-पान में बदलाव करें। यहां हम आपको एक हेल्दी सलाद के बारे में बता रहे हैं, जो वेट लॉस में आपकी मदद कर सकता है। इस बारे में डाइटिशियन सिमरन कौर जानकारी दे रही हैं। सिमरन सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

हाई प्रोटीन सलाद के फायदे (What should I eat in my salad to lose weight)

healthy salad for weght loss

  • वजन कम करने के लिए काला चना अच्छा विकल्प है। यह वजन भी कम करता है और इससे शरीर को जरूरी प्रोटीन भी मिलता है।
  • इस सलाद में आप उबले हुए काले चने की जगह, अंकुरित काला चना भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसे खाने से पेट काफी देर तक भरा हुआ रहता है। आप एक्स्ट्रा खाने से बचते हैं और वेट लॉस में मदद मिलती है।
  • खीरे में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है। यह जीरो फैट फूड है। इससे वजन भी कम होता है साथ ही बेली फैट कम करने में भी मदद मिलती है।
  • टमाटर भी वेट लॉस के लिए अच्छा होता है। यह फैट बर्न करने में मदद करता है। इसमें कैलोरी और कार्ब्स दोनों की कम मात्रा में होते हैं।
  • स्वीट कॉर्न प्रोबायोटिक है। यह आंतों की सेहत के लिए अच्छा होता है। इससे मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है और वजन कम करने में मदद मिलती है।
  • 100 ग्राम पनीर में लगभग 10 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। इससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है और अनहेल्दी खाने की क्रेविंग नहीं होती है।
  • काला नमक, काली मिर्च और जीरा पाउडर डाइजेशन के लिए अच्छे होते हैं।
  • नींबू मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त करता है और वजन कम करने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें- बेली फैट को तेजी से बर्न करते हैं ये 4 नट्स, 1 बार आप भी करें ट्राई

हाई प्रोटीन वेट लॉस सलाद

kala chana for weght loss

सामग्री

  • प्याज- 1
  • टमाटर- 1
  • खीरा- 1
  • स्वीट कॉर्न- 2 टेबलस्पून
  • उबला हुआ काला चना- 4 टेबलस्पून
  • पनीर या टोफू- लगभग 40 ग्राम
  • नींबू- आधा
  • काला नमक- स्वादानुसार
  • जीरा पाउडर- स्वादानुसार
  • काली मिर्च- स्वादानुसार

विधि

  • लगभग आधा चम्मच घी लें।
  • इसमें प्याज डालकर हल्का सा भूनें।
  • अब स्वीट कॉर्न और काला चना डालकर हल्का सा मिलाएं।
  • अब इसमें खीरा, टमाटर नींबू, काला नमक, काली मिर्च और जीरा पाउडर डालें।
  • ऊपर से हरा धनिया डालें।
  • आप इसमें चाट मसाला भी मिला सकती हैं।
  • आपका हेल्दी सलाद तैयार है।

यह भी पढ़ें-पेट के आस-पास जमे जिद्दी फैट को दूर करने के लिए ट्राई करें यह हेल्दी रेसिपी

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP