herzindagi
image

सावन में नहीं खा रही हैं नॉनवेज, प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेज आइटम

सावन में नॉनवेज नहीं खा रही हैं, और प्रोटीन की कमी पूरी करना चाहती हैं, तो आपको ये वेज आइटम को डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-07-11, 22:40 IST

सावन के महीने में बहुत सारे लोग नॉनवेज खाना बंद कर देते हैं। जिसके घर में लोग उपवास रखते हैं खासकर वह लोग नॉनवेज नहीं खाते हैं। लेकिन समस्या तब आती है जब शरीर को प्रोटीन की कमी होने लगती है। अगर आप भी सावन में नॉनवेज नहीं खा रही है और चाहती हैं कि प्रोटीन की पूर्ति हो,तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे वेजीटेरियन फूड के बारे में बता रहे हैं, जिसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो आपको ऊर्जा, मसल्स रिकवरी और फिटनेस में मदद कर सकता है। इस बारे में जानकारी दे रही है डाइटिशियन काजल अग्रवाल।

प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए क्या खाएं?

सावन में आप मूंग दाल को डाइट का हिस्सा बनाएं। एक कप पकी हुई मूंग दाल में करीब 14 ग्राम प्रोटीन होता है। यह पचाने में हल्की होती है और सात्विक भोजन के लिए परफेक्ट है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dietician Kajal Aggarwal ✨Clinical Dietician ✨PCOD Expert. (@dietician_kajalaggarwal)

मसूर दाल का सेवन भी फायदेमंद हो सकता है। एक कप पकी हुई मसूर दाल में 13 ग्राम प्रोटीन होता है। यह स्वादिष्ट भी लगती है और लो फैट भी होती है।

राजमा सिर्फ टेस्ट ही नहीं बल्कि प्रोटीन का भी बढ़िया स्रोत है। एक कप पका हुआ राजमा करीब 15 ग्राम प्रोटीन देता है।

यह भी पढ़ें-घर के खाने में छिपा है सेहत का राज, इन बातों का रखेंगी ख्याल तो आपको छू भी नहीं पाएंगी बीमारियां

sunflower-seeds-or-watermelon-seeds-what-is-more-healthy-know

अलसी के बीज को आप कैसे भूल सकते हैं? दो टेबल स्पून अलसी में लगभग 6.5 ग्राम प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड होते हैं इसे आप दही स्मूथ दिया पराठे में मिलाकर ले सकती हैं।

इसके अलावा आप दो टेबलस्पून सूरजमुखी के बीजों को अगर डाइट में शामिल करती हैं, तो करीब 6.6 ग्राम प्रोटीन खा सकती हैं यह छोटे-छोटे बीज न सिर्फ प्रोटीन से भरपूर होते हैं, बल्कि उसमें विटामिन ई, सेलेनियम और हेल्दी फैट्स भी होते हैं, जो स्किन और इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद होते हैं

यह भी पढ़ें-याददाश्त बढ़ाने के लिए खाएं यह छोटा सा फल,इतनी मात्रा में सेवन करने से होगा फायदा

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।