घर पर खाना बनाना हमारे भारतीय घरों में सिर्फ एक काम नहीं, बल्कि इमोशन्स दिखाने और प्यार जताने का एक जरिया है। भले ही आजकल रेडी टू ईट फूड्स का चलन बढ़ रहा हो लेकिन हमारे घरों में जब तक खाने में प्यार का तड़का न लगे तब तक कहां बात बनती है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि यह खाना सिर्फ प्यार तक सीमित नहीं है बल्कि घर का बना खाना गुणों से भरपूर होता है और सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। आज के वक्त में जहां अलग-अलग बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में घर का खाना आपको सेहतमंद रख सकता है। घर का बना हेल्दी खाना क्यों जरूरी है और इसे बनाते समय किन टिप्स का ध्यान रखना है, चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं। इस बारे में Dr. Meghana Pasi, Head, MyThali Program, Arogya World जानकारी दे रहे हैं।
हेल्दी रहने के लिए घर पर खाने को सही तरह से बनाना भी जरूरी है। खाने को डीप फ्राई न करें। स्टीमिंग, फर्मेंटेड फूड्स या ग्रिल फूड को सॉटे चीजों को डाइट का हिस्सा बनाएं।
यह भी पढ़ें- बैलेंस्ड डाइट लेने से आपके शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव, एक्सपर्ट से जानें
घर में खाना बनाकर आप तय कर सकते हैं कि कितना खाना है। जितना खाएं उतना ही परोसें — इससे ओवरईटिंग नहीं होगी और पाचन व मेटाबॉलिज्म बेहतर रहेगा।
यह भी पढ़ें- Gut Health: डाइजेशन को दुरुस्त करने के लिए डाइट में शामिल करें ये विटामिन्स
घर का बना बैलेंस खाना, हेल्दी रहने में मदद करता है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।