herzindagi
sannata raita

गर्मियों में पिएं सन्नाटा रायता, स्वाद के साथ सेहत को मिलेगा फायदा

गर्मियों के मौसम में आप भी पाचन से जुड़ी समस्या से परेशान हो जाते हैं? इस खास रायते का सेवन करके आपको स्वाद के साथ पाचन दुरुस्त करने में भी मदद मिलेगी।
Editorial
Updated:- 2024-06-06, 18:23 IST

रायता हमारे थाली में एक साइड डिश की तरह परोसा जाता है। बिरयानी, आलू का पराठा, पुलाव, इन सभी के साथ रायता मिल जाए तो खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है। लेकिन रायता सिर्फ स्वाद तक ही सीमित नहीं है,इससे सेहत को भी फायदा पहुंचता है,खासकर गर्मियों में जब आपका पाचन खराब हो जाता है। दरअसल दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं इस लिहाज से रायता पेट से जुड़ी समस्याओं में फायदा पहुंचाता है। वैसे तो आपने कई तरह के रायते खाए होंगे लेकिन आज हम आपको बेहद खास तरह के रायते के बारे में बता रहे हैं,इसका नाम है सन्नाटा रायता...यह पाचन तंत्र को आराम देने का काम करता है। जानते हैं इसे कैसे तैयार किया जाता है।

सन्नाटा रायता बनाने की विधि

boondi sannata raita

  • मिट्टी का बरतन
  • दही 1 कप
  • पानी 1 कप
  • लाल मिर्च पाउडर
  • भुना हुआ जीरा- 1 टीस्पून
  • हींग - 1 टीस्पून
  • कुटी हुई हरी मिर्च - आधी टीस्पून
  • रॉक सॉल्ट
  • धनिया की पत्ती-1 छोटी चम्मच बारीक कटी हुई
  • पुदीने की पत्तियां-1 छोटी चम्मच बारीक कटी हुई
  • बूंदी- 1 चम्मच
  • सरसो का तेल- 1 चम्मच
  • मिट्टी का दिया 
  • साबुत जीरा

यह भी पढ़ें-चिया या बेसिल सीड्स: वजन घटाने के लिए क्या है ज्यादा बेहतर?

ऐसे बनाएं रायता

close up female hands shaping heart belly   ()

  • सन्नाटा रायता बनाने के लिए आप एक मिट्टी के बर्तन में दही डालें।
  • इसमें एक कप पानी डाल दें,अब इसमें काला नमक, भुना जीरा पाउडर, डालें
  • इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला दें।
  • अब इसमें धनिया और पुदीने की पत्तियां डालें।
  • अब दीया को गैस पर चढ़ाएं,इसमें सरसों का तेल डालें।
  • जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें जीरा और हींग डालकर चटकाएं।
  • अब इस दीया को रायता के मिश्रण में मिलाकर कुछ देर छोड़ दें।
  • कुछ देर के बाद दिया को निकाल लें और इसमें बूंदी मिला दें।
  • तैयार है सन्नाटा रायता,आप इसका आनंद लें।

सन्नाटा रायता के फायदे

शरीर में जब बहुत ज्यादा गर्मी बढ़ जाती है तो इसे हम पित्ता के नाम से जानते हैं इसके कारण डाइजेशन से जुड़ी दिक्कत एसिडिटी, हार्ट बर्न, अपच जैसी समस्या हो जाती है ऐसे में अगर आप इस रायता का सेवन करते हैं तो यह आपको फ्रेशनेस का एहसास दिलाता है। दही में प्रोबायोटिक्स गुण होते हैं जो पाचन को दुरुस्त करते हैं,इससे गट में हेल्दी बैक्टीरिया बढ़ता है जो डाइजेशन को बूस्ट करता है।  वहीं इसमें इस्तेमाल हींग, जीरा काला नमक डाइजेशन को प्रमोट करता है।

यह भी पढ़ें- गर्मियों में रोज पीते हैं गन्ने का जूस? जान लें ICMR की गाइडलाइंस

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।