herzindagi
chia vs basil seeds which is better for weight

चिया या बेसिल सीड्स: वजन घटाने के लिए क्या है ज्यादा बेहतर?

चिया और सब्जा सीड्स दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन वजन घटाने के लिए दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर है।
Editorial
Updated:- 2024-06-06, 17:33 IST

वजन घटाना आजकल के दौर में सबसे मुश्किल कामों में से एक है। इसके लिए जहां लोग खूब एक्सरसाइज करते हैं वहीं कई लोग घरेलू उपाय भी अपनाते हैं। वजन घटाने के लिए चिया और सब्जा बीज सबसे प्रचलित उपायों में से एक है। दोनों के अपने लाभ है। वहीं कुछ लोग चिया सीड्स को वजन घटाने के लिए बेस्ट मानते हैं तो कुछ सब्जा यानी कि तुलसी के बीज को अच्छा मानते हैं। इसको लेकर हमेशा से ही बहस होती चली आ रही है। अगर आप भी दोनों को लेकर कंफ्यूज रहते हैं तो हम आपकी इस दुविधा को दूर कर रहे हैं। इस बारे में डायटिशीयन काजल अग्रवाल जानकारी दे रही हैं।

चिया या बेसिल सीड्स: वजन घटाने के लिए क्या है ज्यादा बेहतर?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dietician Kajal Aggarwal ✨Clinical Dietician ✨PCOD Expert. (@dietician_kajalaggarwal)

एक्सपर्ट बताती हैं कि चिया सीड्स दिखने में थोड़े बड़े होते हैं और जल्दी पानी को अब्जॉर्ब नहीं करते हैं, वहीं बेसिल सीड्स थोड़े छोटे होते हैं जो आसानी से पानी को अब्जॉर्ब करते हैं। बेसिल सीड्स की तासीर ठंडी होती है।  लेकिन चिया सीड्स आपके शरीर के लिए गर्म होते हैं। पोषक तत्वों की बात करें तो दोनों ही पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक हैं, दोनों में ही कैलोरी की मात्रा कम और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है।

यह भी पढ़ें- हीटवेव के बीच शरीर को ठंडा रखने के लिए पिएं इन मसालों का पानी

chia

लेकिन वजन घटाने में चिया सीड्स ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं। क्योंकि इसमें प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है, इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड होते हैं, फाइबर की भी भरपूर मात्रा होती है,जो आपको लंबे वक्त तक तृप्ति का एहसास दिला के अनहेल्दी खाना खाने से रोकते हैं। ध्यान रहे हेल्दी खाना और रेगुलर एक्सरसाइज करने से आप हेल्दी वजन बनाए रख सकते हैं। चिया सीड्स सूजन और हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं।

कैसे करें इन सीड्स का सेवन

  • सीड्स को पानी में भिगो कर इसका पानी पी सकते हैं।
  • नींबू पानी में सीड्स डालकर पी सकते हैं।
  • फलों या दही पर सीड्स छिड़क कर कर खा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- गर्मियों में रोज पीते हैं गन्ने का जूस? जान लें ICMR की गाइडलाइंस

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।