Expert Tips: महिलाओं की 7 समस्‍याओं का 1 इलाज हैं चिया सीड्स

चिया सीड्स महिलाओं की हेल्‍थ के लिए विशेष रूप से क्‍यों फायदेमंद होते हैं? आइए आर्टिकल के माध्‍यम से एक्‍सपर्ट से विस्‍तार में जानें। 

chia seeds benefits for woman hindi

Verified by Nutritionist Megha Mukhija

चिया सीड्स ओमेगा 3 फैटी एसिड के सबसे अच्छे और सस्ते स्रोतों में से एक हैं। चिया सीड्स फाइबर, प्रोटीन, विटामिन्‍स, मिनरल्स का भी बेहतरीन स्रोत हैं। साथ ही यह एंटीऑक्सीडेंट, कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, मैंगनीज, आयरन, नियासिन और जिंक से भरपूर होता है।

यूं तो यह बीज सभी की हेल्‍थ के लिए अच्‍छे होते हैं, लेकिन यह महिलाओं की हेल्‍थ के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होते हैं। इसलिए आज हम आपको 7 ऐसे फायदे बताने जा रहे हैं जिनके चलते महिलाओं को इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

साथ ही हम आपको इसकी 1 हेल्‍दी रेसिपी के बारे में भी बताएंगे। यह जानकारी हमें न्यूट्रिशनिस्ट मेघा मुखीजा जी बता रही हैं। मेघा मुखीजा 2016 से Health Mania में चीफ डा‍इटीशियन और फाउंडर हैं।

महिलाओं के लिए चिया सीड्स फायदे

Chia Seeds benefits by expert

ओमेगा-3 से भरपूर (Chia Seeds Rich in Omega 3)

चिया सीड्स आवश्यक फैटी एसिड के सबसे अच्छे स्रोतों में से एक हैं, जिसमें 2/3 ओमेगा-3 होते हैं। ज्यादातर महिलाओं में ओमेगा-3 की कमी पाई जाती है, हालांकि हमें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ओमेगा-3 हेल्‍दी फैट हैं जो सूजन और हृदय रोग से बचाते हैं।

अलसी की तुलना में चिया सीड्स ओमेगा-3 फैटी एसिड का बेहतर स्रोत हैं और इसमें फाइबर अलसी की तरह अब्रेसिव नहीं होता है।

इसे जरूर पढ़ें:हेल्‍थ का पावर हाउस है चिया सीड्स, इससे जुड़ी कुछ बातें जानें

हार्ट हेल्‍थ (Chia Seeds for Heart Health)

अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण चिया सीड्स हार्ट हेल्‍थ के लिए उत्कृष्ट होते हैं। साथ ही इसमें मौजूद फाइबर और ओमेगा-3 ट्राइग्लिसराइड्स और खराब कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) को कम करने में मदद करते हैं।

वेट लॉस में मददगार (Chia Seeds for Weight loss)

Chia Seeds for Weight loss)

अगर आप अपने वजन को कम करना चाहती हैं तो चिया सीड्स को अपनी डाइट में शामिल करें। यह सीड्स प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं, दोनों चीजें वेट लॉस में मदद करती हैं। चिया सीड्स घुलनशील फाइबर का एक समृद्ध स्रोत है जो आंत में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाता है, वजन घटाने में अच्छा आंत स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण निर्धारक है। हालांकि, चिया सीड्स पर किए गए अध्ययन और वजन घटाने के मिले-जुले परिणाम मिले हैं।

हड्डियों के स्वास्थ्य में सुधार (Chia Seeds for Bones)

विशेष रूप से मेनोपॉज के बाद यह बीज महिलाओं की हड्डियों के स्वास्थ्य में सुधार करते हैं। जी हां, मेनोपॉज के दौरान हार्मोनल परिवर्तन (एस्ट्रोजन ड्रॉप) के कारण महिलाओं को हड्डियों के नुकसान का सामना करना पड़ता है।

चिया सीड्स में कैल्शियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और एएलए की मात्रा अधिक होती है। इन सभी पोषक तत्वों को बेहतर अस्थि खनिज घनत्व से जोड़ा गया है। चिया सीड्स में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो अर्थराइटिस को रोकने में मदद कर सकते हैं।

ब्रेस्‍ट कैंसर को रोकने में मददगार (Chia Seeds Prevent Breast Cancer)

यूसीएसएफ मेडिकल सेंटर द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, चिया सीड्स अल्फा-लिनोलेइक एसिड का एक अच्छा स्रोत है, जो ब्रेस्‍ट कैंसर को रोकने में मदद कर सकते हैं।

त्वचा और बालों के लिए अच्छा (Chia Seeds for Skin and Hair)

Chia Seeds for glowing skin

चिया सीड्स में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और रूखापन और त्वचा की सूजन को कम करता है। और मैनचेस्टर के एक अध्ययन के अनुसार, ओमेगा -3 त्वचा को यूवी रेडिएशन से बचाने में मदद करता है। बीज त्वचा के ढीलेपन को कम करने में भी मदद कर सकते हैं।

पीएमएस के लिए अच्‍छे (Chia Seed Pudding for PCOS)

चिया सीड्स पीएमएस को आसान बनाने में मदद करते हैं और पीसीओएस के लिए उत्कृष्ट होते हैं। यह सीड्स अच्छे फैट, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट के कारण इंसुलिन संवेदनशीलता और मेटाबॉलिज्‍म सिंड्रोम में मदद करते हैं और इस प्रकार पीसीओएस में हार्मोनल स्वास्थ्य में काफी सुधार करते हैं।

यह पीएमएस के दौरान मूड स्विंग और क्रेविंग को प्रबंधित करने में भी मदद करते हैं।

चिया सीड्स पुडिंग बनाने का तरीका (Chia Seeds Pudding Recipe)

सामग्री:

  • दूध- 300 मिली (आप चाहें तो नारियल का दूध/बादाम का दूध भी ले सकती हैं)
  • चिया सीड्स- 1-2 चम्मच
  • कटा हुआ केला- 1
  • कटे हुए फल- आम, बेरीज आदि
  • शुद्ध शहद- 1 चम्मच (आप स्‍वादानुसार ज्‍यादा भी डाल सकती हैंं)
  • कटे मेवे और बीज- 2 चम्‍मच(अधिक पोषण के लिए)
chia seeds pudding

विधि

  • एक बड़े बाउल में दूध, चिया सीड्स और शहद को एक साथ फेंट लें।
  • बाउल के ऊपर जगह रखने के लिए एक बड़ा बाउल लें क्योंकि चिया सीड्स जेल जाने पर मिश्रण ऊपर उठ जाएगा।
  • ढककर रात भर के लिए फ्रिज में रख दें।
  • इसे फ्रिज से निकालें और सुनिश्चित करें कि आपकी पुडिंग गाढ़ी लग रही है और चिया सीड्स गल गए हों।
  • परोसने से पहले अच्छी तरह हिलाएं।
  • कटे हुए मेवा और बीज के साथ केला और अपनी पसंद के अन्य फल डालें।

सुझाव

आप चाहें तो परोसते समय पुडिंग में और दूध मिला सकती हैं। सर्दी के मौसम में आप कमरे के तापमान पर रात भर दूध में चिया सीड्स मिलाकर छोड़ सकती हैं, इसे फ्रिज में रखने की आवश्यकता नहीं है।

इसे जरूर पढ़ें:रोजाना '1 चम्‍मच' चिया सीड्स लेने से बॉडी में आते हैं ये 10 बदलाव

एलर्जी की चेतावनी

  • कुछ महिलाओं को चिया सीड्स से एलर्जी हो सकती है क्योंकि इसका संबंध खरपतवार से है। इसलिए शुरुआत में कम मात्रा में सेवन करें और अपने शरीर पर इसके प्रभाव को देखें।
  • चिया सीड्स के अधिक सेवन से गंभीर कब्ज हो सकती है। इसलिए कंट्रोल मात्रा में लें और साथ भी खूब सारा पानी पिएं।

आप भी ये 7 फायदे पाने के लिए चिया सीड्स को अपनी डाइट में शामिल करें। आहार व पोषण से जुड़ी ऐसी ही अन्‍य जानकारी के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP