क्या आप अपने शरीर को अंदर से साफ करने के नेचुरल उपायों की तलाश में हैं और लिवर को हेल्दी रखने के लिए नए-नए उपाय खोज रही हैं। ऐसे में, हम आपको एक ऐसे छोटे लेकिन शक्तिशाली बीज के बारे में बता रहे हैं, जिसका इस्तेमाल सदियों से एक प्राचीन औषधि के रूप में किया जाता रहा है। जी हां, हम कलौंजी के बारे में बात कर रहे हैं।
यह छोटे और काले रंग के जीरे की तरह दिखने वाले बीजों को कलौंजी या निगेला सीड्स भी कहते हैं। ये अपने चमत्कारी स्वास्थ्य लाभों के लिए जाने जाते हैं। आयुर्वेद और अन्य प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों में इसे बहुत महत्व दिया जाता है। इसमें शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं और इनका इस्तेमाल खासतौर पर लिवर और किडनी से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए किया जाता है।
कलौंजी लिवर को कैसे साफ करती हैं और इसे कैसे इस्तेमाल करना चाहिए? इस बारे में हमें अल्टरनेटिव और होलिस्टिक हेल्थ सर्विस की यूके बेस्ड आयुर्वेदिक डॉक्टर वरलक्ष्मी यानमंद्र बता रही हैं। उन्हें 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है और वह गट हेल्थ और हार्मोनल संतुलन में विशेषज्ञता प्राप्त है।
कलौंजी के बीजों में थाइमोक्विनोन नाम का जरूरी तत्व पाया जाता है। यह लिवर की रक्षा करने वाले (हेपेटोप्रोटेक्टिव) और एंटी-टॉक्सिन प्रभावों के लिए जिम्मेदार है। यह एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट है, जो लिवर को उन नुकसानों से बचाता है, जो टॉक्सिन्स के कारण होते हैं।
आयुर्वेद के अनुसार, कलौंजी के बीज प्रकृति में सूखे, हल्के, गर्म और कड़वे होते हैं। यह कफ और वात दोषों को शांत करते हैं, लेकिन पित्त दोष को बढ़ा सकते हैं। इसी वजह से यह उन महिलाओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जिन्हें शरीर में कफ या वात से संबंधित समस्याएं होती हैं, जैसे कि लिवर में फैट का जमा होना।
इसे जरूर पढ़ें: लिवर की गंदगी को साफ करते हैं ये फूड्स, डाइट में करें शामिल
इसे जरूर पढ़ें: फैटी लिवर के लक्षण हो सकते हैं रिवर्स, सुबह उठने से सोने तक...सही समय और तरीके से कर लीजिए इन चीजों का सेवन
कोई भी नया उपाय शुरू करने से पहले, किसी आयुर्वेदिक एक्सपर्ट या डॉक्टर से सलाह लेना हमेशा सबसे अच्छा होता है।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik & Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।