Expert Tips: कोलेस्ट्रॉल और वजन कम करने के लिए पिएं यह घोल

क्या आप को मालूम है की इसबगोल का घोल पीने से कोलेस्ट्रॉल और वजन दोनों नियंत्रण में आ सकता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-10-21, 22:21 IST
image

बिगड़ी लाइफस्टाइल और खराब खान पान के चलते आजकल लोग मोटापे से परेशान हैं। वहीं जिनका वजन ज्यादा है उन्हें कोलेस्ट्रॉल की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बता रहे हैं जिसे अपना कर आप दोनों ही समस्या में फायदा पा सकते हैं। इस बारे में डाइटिशियन शीनम कलरा मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि इन दोनों ही समस्याओं में इसबगोल एक सरल और प्रभावी उपाय हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे और इसका सेवन कैसे करना है।

कोलेस्ट्रॉल और वजन कम करने के लिए पिएं इसबगोल

एक्सपर्ट बताती है कि इसबगोल में घुलनशील फाइबर होता है जो आपके शरीर में मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल और विषाक्त पदार्थ से बंध जाता है। यह आपके मल के साथ-7 से 8 घंटे के भीतर बाहर निकल आता है। इस प्रक्रिया से न सिर्फ आपका वजन कम होता है बल्कि आपके ओवरऑल हेल्थ को भी फायदा पहुंचता है।

यह पाचन में सुधार करता है जिससे कोलेस्ट्रॉल मल के जरिए आसानी से बाहर आ जाता है।एक्सपर्ट आगे बताती है कि अगर आपका ट्राइग्लिसराइड खराब है तो इसबगोल से आप इसे रिवर्स कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें-सेहत और खूबसूरती बनी रहेगी बरकरार, महिलाएं रोज करें ये 5 आसान काम

कैसे करें सेवन?

detailed-cross-section-human-heart-showing-cholesterol-buildup-medical-anatomy-concept_1079468-4622

यह भी पढ़ें-क्या किडनी स्टोन में कैल्शियम सप्लीमेंट्स नहीं लेनी चाहिए?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP