herzindagi
image

क्या ज्यादा प्रोटीन लेने से बुढ़ापा जल्दी आता है? एक्सपर्ट से जानें

क्या आप भी बॉडी बनाने के चक्कर में बहुत ज्यादा प्रोटीन का सेवन कर रहे हैं? अगर हां, तो इससे आपको जल्दी बुढ़ापा भी आ सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-03-17, 14:57 IST

प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बेहद महत्वपूर्ण पोषक तत्व है, जो कई कामकाज के लिए जरूरी है। प्रोटीन मसल्स, हड्डियां, त्वचा बाल और नाखून की मजबूती के लिए जरूरी है। वहीं, अक्सर जो लोग बॉडी बिल्डिंग पर ध्यान देते हैं, वह प्रोटीन को लेकर काफी ऑबसेस्ड होते हैं, लेकिन क्या ज्यादा प्रोटीन लेना आपकी उम्र को तेजी से बढ़ा सकता है? आइए जानते हैं जरूरत से ज्यादा प्रोटीन आपकी बॉडी पर क्या प्रभाव डालता है। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने जानकारी साझा की है।

क्या ज्यादा प्रोटीन लेने से बुढ़ापा जल्दी आता है?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

जब आप अत्यधिक प्रोटीन का सेवन करते हैं, तो शरीर में एडवांस ग्लाइकेशन एंड प्रोडक्टस का निर्माण बढ़ सकता है। ये AGEs स्किन को हार्ड और रफ बना सकते हैं, जिससे झुर्रियां जल्दी आ सकती है और त्वचा की इलास्टिसिटी कम हो सकती है।

अधिक मात्रा में एनिमल प्रोटीन लेने से बॉडी में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और क्रोनिक इंफ्लेमेशन बढ़ सकता है, जिससे उम्र बढ़ने की प्रक्रिया तेज हो सकती है।

प्रोटीन की अधिकता से इंसुलिन रेसिस्टेंस बढ़ सकता है, जिससे डायबिटीजी और अन्य मेटाबॉलिक समस्याएं हो सकती हैं। इससे शरीर की रिपेयरिंग कैपेसिटी भी धीमी हो सकती है।

जो लोग हाई प्रोटीन डाइट के लिए प्रोटीन पाउडर, सप्लीमेंट्स और शेक्स पर निर्भर रहते हैं, उनके शरीर में प्रिजर्वेटिव्स और आर्टिफिशियल एडिटिव्स का असर हो सकता है, जो त्वचा और हेल्थ पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें-प्रेग्नेंसी प्लान करते वक्त Ovulation Days का पता होना है जरूरी, इन संकेतों से करें पहचान

सही प्रोटीन डाइट कैसी होनी चाहिए?

protien

  • प्लांट बेस्ड प्रोटीन को प्राथमिकता दें।
  • एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर डाइट अपनाएं।
  • संतुलित मात्रा में प्रोटीन लें।
  • हाइड्रेटेड रहें और फाइबर युक्कत आहार लें।
  • अपनी बॉडी की नीड को समझें

यह भी पढ़ें-प्रेग्नेंसी में महिलाओं को एनीमिया क्यों हो जाता है?एक्सपर्ट से जानें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।