गर्भावस्था महिलाओं के लिए एक सुखद और अनमोल अनुभव होता है, लेकिन इसमें कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है। कुछ महिलाओं में प्रेग्नेंसी के वक्त इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ जाता है। दरअसल यह जेस्टेशनल डायबिटीज के कारण होता है। यह स्थिति तब पैदा होती है,जब शरीर पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता है, जिससे रक्त शर्करा का स्तर अनियंत्रित हो जाता है। आमतौर पर यह समस्या गर्भावस्था के अंतिम चरण में देखने को मिलती है और कई महिलाओं को प्रभावित करती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की है। Dr. Mukti Harne Paithankar, Consultant - OBGY, Infertility Specialist and Laproscopic Surgeon, Manipal Hospital Gurugram इस बारे में विस्तार से जानकारी दे रही हैं।
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में कुछ हार्मोन अधिक मात्रा में बनने लगते हैं, जैसे, प्लेसेंटल लैक्टोजेन, एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन, कोर्टिसोल।
ये हार्मोन गर्भ में पल रहे शिशु के लिए जरूरी होते हैं, लेकिन वे इंसुलिन के प्रभाव को कमजोर कर सकते हैं। इससे शरीर को अधिक मात्रा में इंसुलिन बनाने की जरूरत होती है, लेकिन जब पैंक्रियाज पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता है, तो इससे इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ जाता है और रक्त शर्करा का स्तर बढ़ने लगता है।
आपको बता दें की गर्भकालीन मधुमेह का निदान आमतौर पर ग्लूकोज टॉलरेंस टेस्ट द्वारा किया जाता है, जो गर्भावस्था के 24 से 28 सप्ताह के बीच किया जाता है। इस परीक्षण के तरत, रातभर के उपवास के बाद रक्त शर्करा का स्तर मापा जाता है, फिर ग्लूकोज घोल पीने के बाद 1 और 2 घंटे बाद दोबारा शुगर की जांच की जाती है।
यह भी पढ़ें-क्या 7 दिनों से ज्यादा पीरियड होना नॉर्मल है? एक्सपर्ट से जानें
हाइपोग्लाइसीमिया-जन्म के बाद शिशु के शुगर लेवल में गिरावट
टाइप 2 डायबिटीज का खतरा। यही वजह है कि गर्भावस्था के दौरान नियमित रूप से ब्लड शुगर लेवल की निगरानी करना जरूरी होता है,ताकि इन जटिलताओं से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें-क्या बेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाएं रमजान का रोजा रख सकती हैं?
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।