herzindagi
image

डायबिटीज मरीज भूलकर भी नाश्ते में न खाएं ये 3 चीजें , बढ़ सकता है ब्लड शुगर

डायबिटीज में खान पान का पूरा ध्यान रखना पड़ता है। आज हम आपको 3 ऐसे फूड के बारे में बता रहे हैं, जो होते हैं हेल्दी लेकिन अगर डायबिटीज के मरीज खा लें, तो दिक्कत हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-03-03, 22:46 IST

डायबिटीज एक गंभीर रोग है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें रक्त में शुगर का लेवल बहुत बढ़ जाता है। इसमें खानपान का खास ख्याल रखना पड़ता है। डायबिटीज की स्थिति में कुछ हेल्दी खाद्य पदार्थ भी शुगर लेवल को बढ़ा सकते हैं। आज हम ऐसे ही 3 फूड आइटम  के बारे में बात करेंगे,जो होते हेल्दी हैं, लेकिन डायबिटीज की स्थिति को बिगाड़ सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर ने इस बारे में जानकारी साझा की है। चलिए जानते हैं विस्तार से

डायबिटीज मरीज भूलकर भी नाश्ते में ना खाएं ये 3 चीजें

UPMA IS NOT GOOD FOR DIABETES

वेजिटेबल पोहा

चिउड़ा का ग्लाइसेमिक इंडेक्स हाई होता है, जिससे यह तेजी से ब्लड शुगर को बढ़ा सकता है। फले ही इसमें सब्जियां क्यों न हों, लेकिन यह कार्ब्स से भरपूर होता है और इसमें प्रोटीन और फाइबर की कमी होती है। अगर आप पोहा खाना चाहते हैं तो पोहे में स्प्राउट्स, पनीर या नट्स मिलाएं, ताकि इसमें प्रोटीन का स्तर बढ़ सके

वेजिटेबल उपमा

सूजी एक रिफाइंड अनाज है, जो उच्च कार्बोहाइड्रेट्स से भरपूर होता है। यह ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा सकता है। उपमा में चना दाल या पीनट्स मिलाएं, जो प्रोटीन और हेल्दी फैट्स का अच्छा स्रोत होते हैं। घी का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह बेहतर इंसुलिन प्रतिक्रिया करने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें-सुबह में आसानी से नहीं खुलती है नींद? इस नुस्खे मिलेगा फायदा

ब्रेड बटर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by dt.ramitakaur | Maternal And Child Nutritionist | (@dt.ramitakaur)

होल व्हीट ब्रेड भी प्रोसेस्ड होता है और इसमें शर्करा के स्तर को तेजी से बढ़ाने की क्षमता होती है। बटर में उच्च सैचुरेटेड फैट होता है, जो कार्ब्स के साथ मिलकर रक्त में शर्करा के स्तर को असंतुलित कर सकता है। इसे हेल्दी तरह से खाने के लिए आप मल्टीग्रेन ब्रेड का इस्तेमाल करें, जो कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले होते हैं। बटर की जगह नट बटर का इस्तेमाल करें, जो प्रोटीन और हेल्दी फैट्स प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें-रात को सोने से पहले खाएं 2 कीवी, फिर देखें शरीर में बदलाव

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।