herzindagi
How much lemon per day for weight loss

वजन कम करने के लिए नींबू को ऐसे करें डाइट में शामिल

विटामिन-सी से भरपूर नींबू न केवल इम्यूनिटी बूस्ट करता है, बल्कि, इससे वजन भी कम होता है। इसे आप कई तरीकों से डाइट में शामिल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-04-30, 16:35 IST

Lemon in Weight Loss Diet: अनियमित जीवनशैली और खान-पान की गलत आदतों के कारण, मोटापा आजकल एक आम समस्या बन गई है। मोटापे से परेशान होकर, अक्सर लोग वजन कम करने की कोशिश तो करते हैं। लेकिन, पूरी जानकारी के अभाव में, वेट लॉस नहीं कर पाते हैं। अगर आप वेट लॉस करना चाहती हैं, तो नींबू को डाइट में शामिल करना, वजन कम करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। नींबू, विटामिन- सी से भरपूर होता है। इससे न केवल वजन भी कम होता है, बल्कि, गर्मियों में सेहत को भी कई लाभ होते हैं। वेट लॉस के लिए, नींबू को आप कई तरह से डाइट में शामिल कर सकती हैं। इस बारे में डाइटिशियन नंदिनी जानकारी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

वेट लॉस के लिए नींबू को ऐसे करें डाइट में शामिल (How long does it take for lemon water to reduce belly fat)

lemon for weight loss

  • नींबू में मौजूद विटामिन-सी, इम्यूनिटी मजबूत करता है, बल्कि, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और फाइबर भी होते हैं, जो वजन कम करने में मदद करते हैं।
  • वजन बढ़ने के पीछे, ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और इंफ्लेमेशन होता है। नींबू में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स, इसे कम करने वेट लॉस को आसान बनाते हैं।
  • आप गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर पी सकती हैं। इससे शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा फैट बाहर निकल जाता है।
  • सुबह खाली पेट नींबू और गुनगुने पानी पीने से मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है और फैट बर्निंग प्रोसेस भी तेज होता है।
  • आप नींबू को प्याज या खीरे की सलाद में मिलाकर खा सकती हैं। इससे लू लगने से भी बचाव होता है, डाइजेशन दुरुस्त होता है और वेट लॉस होता है।
  • आप नींबू, खीरा, पुदीने की पत्तियों को मिलाकर, एक डिटॉक्स ड्रिंक तैयार कर सकती हैं। इससे डाइजेशन दुरुस्त होता है, लिवर डिटॉक्स होता है और वजन आसानी से कम होता है।

ways to include lemon in weight loss diet

  • इस डिटॉक्स वॉटर को आप दिन भर पी सकती हैं। गर्मियों से इसे पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और बेली फैट भी आसानी से कम होता है।
  • यह शरीर में जमा टॉक्सिन्स को भी बाहर निकालता है और इससे कई बीमारियों से भी बचाव होता है। इससे स्किन भी ग्लो करती हैं।
  • आप लेमन टी को भी डाइट में शामिल कर सकती हैं।
  • इसके अलावा, नींबू-पानी और चिया सीड्स की ड्रिंक भी, नींबू को डाइट में शामिल करने का एक आसान तरीका है।
  • इसके अलावा, खाने के बाद पानी में नींबू और अदरक मिलाकर पीना भी डाइजेशन और वेट लॉस के लिए अच्छा होता है। इससे इंफ्लेमेशन भी कम होता है।

यह भी पढ़ें- लंच के साथ प्याज में मिलाकर खाएं नींबू का रस, सेहत को मिलेंगे 10 बड़े फायदे

 

नींबू को इन तरीकों से डाइट में शामिल कर न केवल आप वजन कम कर सकती हैं, बल्कि, इससे सेहत को और भी कई फायदे मिलेंगे। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह भी पढ़ें- इन लोगों को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है बेल का शरबत, सोच-समझकर करें सेवन 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

वजन कम करने के लिए नींबू को ऐसे करें डाइट में शामिल | how to include lemon in weight loss diet | Herzindagi