herzindagi
side effects of consuming bel sharbat

इन लोगों को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है बेल का शरबत, सोच-समझकर करें सेवन

अगर आप भी गर्मियों के दिनों में बेल का शरबत पीना पसंद करते हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-26, 19:04 IST

गर्मियों के दिनों में बेल के शरबत का सेवन सेहत के लिए लाभकारी माना जाता है, ऐसे में लोग इसका अधिक से अधिक सेवन करते हैं। पर देखा जाए तो अधिकता किसी भी चीज की बुरी की होती है और बेल के शरबत के संबंध में भी यह बात लागू होती है। बता दें कि बेल के शरबत का अधिक सेवन भी हानिकारक हो सकता है, खासकर कुछ स्वास्थ्य परिस्थितियों में यह घातक भी हो सकता है। इसलिए इस बारे में जानकारी का होना आवश्यक है और यहां हम आपको इसी संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि बेल में हाई फाइबर के साथ ही विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन और प्रोटीन जैसे पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं। इसके साथ ही इसमें टैनिन और पेक्टिन नामक यौगिक पाए जाते हैं जो कि पाचन के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। यही वजह है कि बेल का सेवन डायरिया, पेचिश और  पेट संबंधी दूसरी समस्याओं से राहत दिलाने में सहायक साबित होता है।

यह भी पढ़ें- इन लोगों के लिए अखरोट का सेवन है हानिकारक, बिगड़ सकती है सेहत

गर्मियों के दिनों बेल का सेवन शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ लू से बचाव में भी सहायक होता है। इसलिए गर्मियों के दिनों में बेल के शरबत के सेवन की सलाह दी जाती है। पर यहां जानने वाली बात यह है कि इतने सारे गुणों के बावजूद बेल का सेवन कुछ परिस्थितियों में हानिकारक भी हो सकता है। तो चलिए इन स्वास्थ्य परिस्थितियों के बारे में जान लेते हैं।

डायबिटीज

डायबिटीज के मरीजों के लिए बेल के शरबत का अधिक सेवन हानिकारक हो सकता है। असल में बेल में जहां प्राकृतिक शुगर पाया जाता है, वहीं शरबत बनाते वक्त इसमें अलग से शुगर भी मिलाया जाता है। ऐसे में बेल के शरबत का सेवन डायबिटीज के रोग में हानिकारक हो सकता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को बेल के शरबत का सेवन सोच-समझकर ही करना चाहिए।

side effects of wood apple in diabetes

अगर आप सेहत लाभ के लिए बेल का शरबत पीना ही चाहते हैं तो बेहतर होगा कि इसमें अलग से शुगर न मिलाएं।

थायराइड

थायराइड की समस्या में भी बेल का शरबत हानिकारक माना जाता है। असल में मेडिकल क्षेत्र में किए गए शोध बताते हैं कि बेल में पाए जाने वाले यौगिक थायराइड की दवाओं के प्रभाव को कम करते हैं। इसलिए जो लोग थायराइड की दवा ले रहे हैं, उनके लिए बेल के शरबत से परहेज करना ही बेहतर है।

कब्ज

बेल का शरबत जहां दस्त और पेचिश जैसी समस्याओं में लाभकारी साबित होता है, वहीं यह कब्ज की समस्या में हानिकारक साबित होता है। असल में, बेल का सेवन मल को सख्त करता है। इसलिए जिन लोगों को पहले से ही कब्ज की समस्या है उन्हें बेल के शरबत से परहेज करना चाहिए।

side effects of bel sharbat in constipation

किडनी की समस्या

किडनी की समस्या में भी बेल का अधिक सेवन हानिकारक हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बेल में कैल्शियम और फास्फोरस पाया जाता है, जिनकी अधिकता किडनी के लिए हानिकारक साबित होती है। इसलिए किडनी की समस्याओं से पीड़ित लोगों को बेल का शरबत सीमित मात्रा में करना चाहिए।

सर्जरी की स्थिति में

सर्जरी की स्थिति में भी बेल के शरबत का सेवन हानिकारक हो सकता है। असल में इसके कारण शरीर में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ सकता है, जिससे घाव के सूखने में दिक्कत आ सकती है। ऐसे में मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो किसी भी खाद्य पदार्थ से मिलने वाली लाभ और हानि काफी हद तक व्यक्ति के शारीरिक परिस्थिति पर भी निर्भर करती है। इसलिए बेहतर होगा कि किसी भी चीज को अपने आहार में शामिल करने से पहले उसके प्रभाव के बारे में जान लें।

उम्मीद करते हैं कि सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। 

यह भी पढ़ें- इन वजहों से बच्चों को नहीं देने चाहिए अधिक बादाम

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit: Freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।