herzindagi
anjeer water for belly fat

कुछ ही महीने में पिघलने लगेगी पेट की चर्बी, बस पी लीजिए इस चीज़ का पानी

वेट लॉस जर्नी को अगर आप बूस्ट करना चाहते हैं तो अंजीर के पानी को डाइट में शामिल कर सकते हैं। एक्सपर्ट बता रही हैं इसके फायदे।
Editorial
Updated:- 2023-09-22, 17:11 IST

Fig Water For Weight Loss: फिट और स्लिम हर कोई दिखना चाहता है लेकिन खराब लाइफस्टाइल और खराब खान-पान की वजह से आज के दौर में हर कोई मोटापे से परेशान है। पेट की लटकती चर्बी कई बार शर्मिंदगी की वजह बन जाती है। बेली फैट के कारण कपड़े की फिटिंग भी खराब दिखती है। ऐसे मे लोग मोटापा कम करने के लिए घंटो जिम में पसीना बहाते हैं। कुछ लोग तो खाने से ही दूरी बना लेते हैं। अगर आप भी लटकती पेट की चर्बी से परेशान हैं तो हम आपको एक बहुत ही जबरदस्त नुस्खा बता रहे हैं जिससे बेली फैट कम करने में आपको मदद मिल सकती है। एक्सपर्ट  पेट की चर्बी को कम करने के लिए अंजीर का पानी पीने की सलाह देती है। डायटीशियन प्रियंका जायसवाल इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

वेट लॉस में कैसे मदद करता है अंजीर का पानी (how to drink fig water for weight loss)

figs soaked in water overnight

मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है

एक्सपर्ट के मुताबिक अंजीर में कई ऐसे विटामिन मिनरल्स होते हैं जो आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं। मेटाबॉलिज्म बूस्ट होने से वजन अपने आप घटने लग सकता है। दरअसल इसको ऐसे समझ सकते हैं कि जब मेटाबॉलिज्म रेट हाई होता है तो आपका भोजन तेजी से एनर्जी ( थकान दूर करने में मदद करते हैं ये फूड्स ) में बदलता है और कैलोरी तेजी से बर्न होती है।इससे आपके शरीर की चर्बी कम होती है।

भूख कंट्रोल करता है

अंजीर के पानी में कैलोरी कम और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है इसके सेवन से आपका पेट लंबे वक्त तक भरा रहता है। यानी ये आपके भूख को कंट्रोल करने का काम करता है। ऐसे आप एक्स्ट्रा कैलोरी इनटेक करने से बच जाते हैं और इस तरह आपका वजन नहीं बढ़ता है। जो लोग भी वेट लॉस जर्नी पर हैं अंजीर( रोज दो भीगे अंजीर खाने के फायदे) का पानी पी सकते हैं।

यह भी पढ़ें-इस तरह से खाएंगे चना तो वजन भी होगा कम, पाचन भी होगा दुरुस्त

डाइजेशन बेहतर करता है

अजीर में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में मदद करता है। इससे मल त्यागने में आसानी होती है। जब आप नियमित रूप से मल त्यागते हैं तो आपके शरीर से टॉक्सिन निकलता है ये एक्स्ट्रा फैट जमा होने से रोकता है।

एक्सपर्ट ये भी कहती हैं कि कोई भी चीज़ वजन घटाने में जादू की तरह काम नहीं कर सकता है जबतक आप सही लाइफस्टाइल ,एक्सरसाइज, संतुलित आहार और पर्याप्त नींद ना लें।

यह भी पढ़ें-Constipation Remedies: कब्ज की समस्या से हैं परेशान? डाइट में शामिल करें ये 3 चीजें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

Image Credit:Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।