ड्राई फ्रूट्स पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जो हमारी हेल्थ प्रॉब्लम्स को दूर करते हैं। अगर आप अपनी हेल्थ में सुधार लाने के लिए हेल्दी और आसान ब्रेकफास्ट की तलाश कर रही हैं तो ड्राई फ्रूट्स आपकी हेल्प कर सकते हैं। आज हम जिस ड्राई फ्रूट के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम अंजीर है। बहुत कम महिलाएं जानती हैं कि अंजीर बादाम के बाद सबसे अच्छा ड्राई फ्रूट माना जाता है। ये वेट लॉस, डायबिटीज को कंट्रोल करने, हार्ट को हेल्दी रखने, इम्यूनिटी को बढ़ाने और कैंसर की रोकथाम करने आदि में हेल्प करता है। आइए रोजाना सिर्फ 2 भीगी अंजीर खाने के फायदों के बारे में जानें।
महिलाओं की हेल्थ के लिए अंजीर बहुत अच्छा होता है। हालांकि, इसकी तासीर गर्म होने के कारण महिलाएं इसे खाने से बचती हैं और सिर्फ सर्दियों में ही इसे खाती हैं। लेकिन महिलाओं को हर मौसम में इसे खाना चाहिए। जिन महिलाओं की बॉडी की तासीर गर्म होती है, उन महिलाओं को अंजीर को भिगोकर खाना चाहिए। ऐसा करने से इसकी तासीर बदल जाती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी पाने के लिए हमने शालीमार स्थित फोर्टिस हॉस्टिपल की डाइटिशियन सिमरन सैनी, सुजाता शेट्टी (Gympik’s Expert Nutritionist)और आयुर्वेदिक एक्सपर्ट अबरार मुल्तानी से बात की।
इसे जरूर पढ़ें: रोजाना सिर्फ 1 अंजीर खाने के कुछ ही दिनों में कब्ज होता है दूर
एक्सपर्ट की राय
डाइटीशियन सिमरन सैनी का कहना है कि ''भीगे हुए अंजीर फाइबर से भरपूर होते हैं। अंजीर घुलनशील फाइबर का एक अच्छा स्रोत है जिससे आपको लंबे समय तक भरे हुए होने का अहसास होता है और यह कब्ज से राहत दिलाता है। ये जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स जैसे विटामिन ए, बी 1 और बी 2, मैंगनीज और पोटेशियम, मैग्नीशियम, कॉपर, आयरन और फास्फोरस से भरपूर होता है।''
सुजाता शेट्टी (Gympik’s Expert Nutritionist) के अनुसार, ''अंजीर में विटामिन-A, विटामिन-B1, B2, कैल्शियम, आयरन, फोस्फोरस, मैंगनीज़, सोडियम, पोटेशियम, फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं। इसमें फ्लेवोनोइड्स और पॉलीफेनोल होते हैं, यह एंटी-ऑक्सीडेंट हैं जो फ्री-रेडिकल्स से होने वाले नुकसानों से आपकी रक्षा करते हैं।''

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट अबरार मुल्तानी के अनुसार, ''अंजीर में कॉपर, सल्फर और क्लोरिन पर्याप्त मात्रा में होते हैं। अंजीर में विटामिन ए, बी और सी होते है। ताजे अंजीर की तुलना में सूखे अंजीर में शर्करा और क्षार तीन गुना अधिक पाए जाते हैं।''
भीगी अंजीर खाने के फायदे
- अंजीर में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड्स होते हैं जो दिल की बीमारियों की रोकथाम करते हैं।
- अंजीर में कैल्शियम पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है।
- अंजीर में पौटेशियम ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है।

- भीगे अंजीर को फाइबर का पावरहाउस माना जाता है। यह डाइजेशन को ठीक रखता है। इसे खाने से भूख से राहत मिलती है, दोबारा जल्दी भूख नही लगती हैऔर वेट लॉस में बहुत हेल्प मिलती है।
- अंजीर में अत्यधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है और यह नेचुरल औषधि की तरह काम करता है। वो महिलाएं जिन्हें काफी लंबे समय से कब्ज की समस्या है इसे अपनी डाइट में जरुर शामिल करें। ताजा और सूखे अंजीर दोनों ही कब्ज के इलाज के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।
- रोजाना भीगी अंजीर खाने से आप एजिंग को भी रोक सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों