Sprouted Chana For Weight Loss And Better Digestion: चना तो हम सब ही खाते हैं। कोई सुबह के नाश्ते में खाता है तो कोई शाम के नाश्ते में खाता है। ये काफी हेल्दी माना जाता है। अलग-अलग लोग अपने-अपने तरीके से चने को डाइट में शामिल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब आप अंकुरित चने का सेवन करते हैं तो इससे आपको ज्यादा फायदा मिलता है। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा। अंकुरित चना पोषक तत्वों का भंडार होता है। इसमें प्रोटीन, विटामिन, आयरन, पोटेशियम, फाइबर सहित कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। आइए जानते हैं एक्सपर्ट से इससे मिलने वाले फायदे के बारे में। इस बारे मे जानकारी दे रही हैं आकाश हेल्थकेयर की डायटीशियन आशीष रानी ।
एक्सपर्ट कहती हैं कि अंकुरित चना (sprouted chana)फाइबर का काफी बेहतरीन स्रोत होता है,और जिस भी चीज़ में फाइबर की मात्रा होती है वो डाइजेशन में काफी महत्वपूर्ण रोल निभाता है। फाइबर इनटेक से आपका बाउल मूवमेंट सही होता है। इससे मल त्यागने की फ्रीक्वेंसी बढ़ती है और आपको कब्ज जैसी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। अगर आप खराब डाइजेशन से जूझ रहे हैं तो अंकुरित चना को डाइट में शामिल करने से आपको फायदा मिल सकता है।
वहीं जो लोग वेट लॉस जर्नी पर हैं या वेट घटाने (weight loss) की सोच रहे हैं उनके लिए भी अंकुरित चना फायदेमंद हो सकता है। ये फाइबर और प्रोटीन ( दिन भर में कितना प्रोटीन लेना अच्छा होता है) का अच्छा स्रोत है इस कारण ये आपको लंबे वक्त तक भरा हुआ महसूस कराता है। ऐसे में बाद में आप दिन में कुछ भी कैलोरी इनटेक करने से बचेंगे। जंक फूड ओवरईट करने से बचेंगे। आपको एनर्जी भी भरपूर मिलेगी,और इस तरह से आप तेजी से वेट लॉस कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-कब्ज को दूर करने के लिए रोज रात को करें यह एक काम
यह भी पढ़ें-कब्ज से तुरंत राहत पाने के लिए आजमाएं ये 3 थेरेपी
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।