पीरियड्स का दर्द बहुत ही ज्यादा होता है और कई महिलाओं को तो इसके दौरान इतनी परेशानी होती है कि वो बिस्तर से उठ भी नहीं पाती हैं। उन्हें न सिर्फ पेट और कमर में बल्कि पैरों में भी काफी दर्द होता है और इस तरह की समस्या से उन्हें गुजरना पड़ता है। इसी के साथ, मूड स्विंग्स और गुस्सा, दुख आदि की भावनाएं भी बहुत ज्यादा आ जाती हैं। ऐसे में कई महिलाएं दर्द की दवा आदि लेती हैं, लेकिन मेंस्ट्रुअल पेन को कम करने के लिए दवाएं लेना भी उतना अच्छा नहीं हो सकता है।
ऐसे में क्यों न अपनी डाइट को लेकर ही ऐसा बदलाव किया जाए जिससे हमें पीरियड्स के पेन से समस्या कम हो जाए। सेलेब न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटीशियन पूजा मखीजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो ऐसे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स के बारे में जानकारी दी है जो हमें पीरियड्स के पेन को कम करने में मदद कर सकते हैं। ये दो माइक्रोन्यूट्रिएंट्स हमारे लिए डाइट से ही पूरे हो सकते हैं। ये सब कितनी मात्रा में लेना है इसके बारे में भी आपको बताया गया है।
इसे जरूर पढ़ें- एक्सपर्ट से जानें 10-20 साल की लड़कियों के लिए पूरा न्यूट्रिशन प्लान
न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने दो न्यूट्रिएंट्स की बात की जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करना बहुत जरूरी है और इनसे ही पीरियड्स में होने वाली समस्या में आराम मिलता है।
मैग्नीशियम मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स को कम करने में काफी मदद कर सकता है। मैग्नीशियम से मसल्स का रिलैक्सेशन बहुत अच्छी तरह से होता है और इससे आपके क्रैम्प्स कम होते हैं। अगर आपको बहुत ज्यादा पेन होता है तो अपनी डाइट में मैग्नीशियम का इस्तेमाल पहले से ही शुरू कर दें।
हरी पत्तेदार सब्जियां, बादाम, मूंगफली, सीड्स, दाल, होल ग्रेन्स। अपनी पीरियड साइकल के दौरान 300-400 मि.ग्रा. मैग्नीशियम का सेवन जरूर करें।
ये सभी फूड्स आपको मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स को कम करने में बहुत ज्यादा मदद करेंगे।
इस तरह के खाने से पीरियड्स के दौरान वाटर रिटेंशन, सीने की जकड़न, मूड स्विंग्स, दर्द आदि में राहत मिलती है। ये पीरियडस् के दौरान लिया जाने वाला बहुत ही आवश्यक न्यूट्रिएंट साबित हो सकता है।
ओट्स, केला, मछली, चिकन, सोयाबीन, मूंगफली आदि को अपनी डाइट में शामिल करें जो पायरिडॉक्सिन के बहुत ही अच्छे सोर्स साबित हो सकते हैं।
अगर आप इसे अपनी डाइट में ले रहे हैं तो पीरियड्स से 7 दिन पहले से लेकर पीरियड साइकल के बीच तक कोशिश करें कि 100 मि.ग्रा पायरिडॉक्सिन आपके शरीर में पहुंच जाए।
इसे जरूर पढ़ें- एक्सपर्ट से जानें 20-30 साल की महिलाओं के लिए पूरा न्यूट्रिशन प्लान
View this post on Instagram
पीरियड्स के दौरान आपको वो चीज़ें नहीं खानी चाहिए जो आपको ज्यादा दर्द दे सकती हैं वो हैं-
ये सभी चीज़ें आपको पीरियड्स और मूडस्विंग्स में मदद कर सकती है। हर किसी का शरीर अलग होता है और उसमें खाने का असर भी अलग होता है। ऐसे में आप अपने डॉक्टर से बात करके अपने पीरियड्स को कंट्रोल कर सकते हैं। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।