herzindagi
image

लाख कोशिशों के बाद भी गिरता जा रहा है हीमोग्लोबिन लेवल? कर लीजिए ये 4 काम, तेजी से बढ़ेगा खून

शरीर में खून की कमी होने पर लगभग सभी बॉडी फंक्शन्स पर इसका असर होता है। अगर आपका हीमोग्लोबिन लेवल लगातार गिरता जा रहा है...शरीर में खून की कमी के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो तुरंत इस पर ध्यान दें। एक्सपर्ट के बताए इन कामों को करने से खून तेजी से बढ़ेगा।
Editorial
Updated:- 2025-07-08, 14:49 IST

खून की कमी से आज के समय में ज्यादातर महिलाएं परेशान हैं और काफी महिलाओं को इस बात की जानकारी भी नहीं है कि उनके शरीर में खून कम है। हीमोग्लोबिन एक प्रोटीन है। यह हमारे शरीर में ऑक्सीजन को सेल्स तक पहुंचाने का काम करता है। आयरन एक मिनरल है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन बनाने में मदद करता है। जब हमारे खून में हीमोग्लोबिन कम होने लगता है, तो थकान, चक्कर, सांस फूलना, बालों का झड़ना, कमजोरी और त्वचा पीली पड़ने जैसी दिक्कतें हो जाती हैं। शरीर में हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाने और खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन रिच फूड्स लेना चाहिए। अगर लाख कोशिशों के बाद भी आपके शरीर में हीमोग्लोबिन कम होता जा रहा है, तो एक्सपर्ट के बताए इन कामों को करने से खून तेजी से बढ़ेगा। इस बारे में आयुर्वेदिक डॉक्टर आनंदी माहेश्वरी जानकारी दे रही हैं।

चाय-कॉफी के सेवन के तरीके में लाएं बदलाव

chai biscuit can increase sugar level
अक्सर आयरन रिच फूड्स खाने के बाद भी शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल नहीं बढ़ता है। इसकी वजह आयरन से भरपूर खाना खाने के बाद या इसके साथ चाय-कॉफी का सेवन हो सकती है। चाय और कॉफी में टैनिन होता है। यह शरीर में आयरन के अब्जॉर्बशन को रोकता है। इसलिए, खाने के 1-2 घंटे से पहले और बाद में चाय-कॉफी न पिएं।

आयरन रिच फूड्स को इस तरह से खाएं

हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, बथुआ और मेथी आयरन से भरपूर होती है। आयरन रिच फूड्स से शरीर को सही मात्रा में आयरन मिल सके, इसके लिए इसे विटामिन-सी वाली चीजों के साथ लें। जैसे चुकंदर के जूस में आंवला मिलाएं, तरबूज खाते वक्त इस पर नींबू का रस निचोड़ें। इन छोटे-छोटे हैक्स से आप हीमोग्लोबिन लेवल को कुछ ही हफ्ते में बढ़ा पाएंगी।

यह भी पढ़ें- अगर हीमोग्लोबिन 10 हो तो शरीर पर क्या असर पड़ेगा? एक्‍सपर्ट से जानें

गुड़ और चने का सेवन करें

भुने हुए चने और गुड़ का सेवन शरीर में खून की कमी दूर कर सकता है। ये दोनों ही चीजें आयरन से भरपूर होती हैं। आप दिन में स्नैक्स के तौर पर भुने हुए चने और गुड़ का सेवन करें। इससे आयरन लेवल बढ़ेगा।

इस तरह से खाएं दालें

daal soup for weight loss
हम सभी रोजाना की डाइट में दाल को जरूर शामिल करते हैं। इनमें प्रोटीन और आयरन भरपूर मात्रा में होता है। दाल में नींबू का रस निचोड़कर खाने से शरीर में आयरन अब्जॉर्बशन बढ़ता है और खून की कमी दूर होती है।

 

यह भी पढ़ें- शरीर में कम हो रहा है खून तो खाएं ये चीजें, सिर्फ 2 हफ्तों में बढ़ेगा हीमोग्लोबिन

 

अगर आपके शरीर में खून की कमी के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 Image Credit: Freepik, Shutterstock

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।