herzindagi
drinking boiled papaya leaves

इन 4 समस्याओं में फायदेमंद हैं पपीते की पत्तियां

क्या आपको मालूम है की पपीते के साथ-साथ पपीते की पत्तियों से भी आपको फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं इससे मिलने वाले फायदे के बारे में।
Editorial
Updated:- 2024-07-17, 16:05 IST

पपीता तो आप सबने ही खाया होगा। कुछ लोगों का तो यह पसंदीदा फल होता है। इससे सेहत को खूब फायदे भी मिलते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है की पपीते के साथ-साथ इसकी पत्तियां आपको कितना लाभ पहुंचाती है? जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा, पपीते की पत्तियों से आपकी कई परेशानियां हल हो सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में डाइटिशियन प्रियंका जायसवाल जी से।

इन 4 समस्याओं में फायदेमंद हैं पपीते की पत्तियां

papaya leaves for dengue

  • अक्सर डेंगू होने पर प्लेटलेट्स कम होने लगती है ऐसे में पपीते के पत्ते का सेवन किया जाता है। इससे प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने में मदद मिलती है। पपीते में अल्कलॉइड ,कायमोपॉपिन पपैन जैसे तत्व होते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।
  • अगर आप पाचन संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको पपीते के पत्तों का जूस पीना चाहिए। इसमें फाइबर, प्रोटीन और अमीनो एसिड होते हैं जो पाचन को बढ़ावा देकर कब्ज,गैस और एसिडिटी की समस्या को दूर करते हैं।
  • अगर आप को हाई कोलेस्ट्रॉल है तो इसमें भी पपीते के पत्तों का जूस आपको फायदा पहुंचा सकता है। इससे खून साफ होता है और लिवर संबंधी परेशानियों को भी दूर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-नसों में जमे गंदे कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालेगा लहसुन, इस तरह करें इस्तेमाल

  • पपीते के पत्ते आपके स्किन को भी फायदा पहुंचा सकते हैं। इसमें विटामिन ई और सी होता है जो कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देकर त्वचा को कसावट देता है और झुर्रियों को दूर करता है। चेहरे को चमकदार बनाने में मदद मिलती है।

कैसे बनाए पपीते के पत्तों का जूस

papaya leaves

जूस बनाने के लिए 8 से 10 पपीते के पत्तों को साफ कर लें। अब इन पत्तों को मिक्सी में डालकर पीस लें। इससे छन्नी की मदद से छान लें, तैयार है पपीते का जूस। इसके अलावा इसे पानी में उबाल कर भी इसका पानी पी सकते हैं। हालांकि अगर आपको किसी चीज से एलर्जी है तो डॉक्टर के सलाह के बगैर इसका सेवन न करें।

यह भी पढ़ें-बालों का झड़ना कम कर सकता है यह होममेड ड्रिंक

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

Image Credit- Freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।