नाइट शिफ्ट में करते हैं काम? अपनाएं ये फूड टिप्स

नाइट शिफ्ट में काम करने वाले लोगों को अक्सर हेल्थ से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान अगर आप कुछ फूड टिप्स को फॉलो करेंगी तो आपके लिए आसान रहेगा।

how to stay healthy when working night shifts

यूं तो ज्यादातर लोग दिन में काम करते हैं और रात में सोते हैं। इस वर्क साइकिल के हिसाब से ही हमारी बॉडी क्लॉक भी वर्क करती है। लेकिन आज के वक्त में कई लोग ऐसे भी हैं जो नाइट शिफ्ट में काम करते हैं। नाइट शिफ्ट में काम करने वाले लोगों को सेहत से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नाइट शिफ्ट में काम करना यानी कि रात में काम करना और दिन में रात की नींद पूरी करना। यह सोचने में आसान लग सकता है लेकिन असल में यह मुश्किल होता है। रात में जागने के लिए कई बार लोग अपनी डाइट में चाय-कॉफी की मात्रा बढ़ा देते हैं और भी कई ऐसी फूड हैबिट्स इस दौरान बदल जाती है जो सेहत पर बुरा असर डालती हैं।

रात में काम करने का मेटाबॉलिक हेल्थ, हार्मोनल हेल्थ यहां तक कि मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है। नाइट शिफ्ट में काम करने वाले लोगों को किन फूड टिप्स को अपनाना चाहिए? इस बारे में डाइटीशियन रुजुता दिवेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी शेयर की है।

घर से ये खा कर जाएं

night shift eating tips

घर से निकलने से पहले मोटे अनाज से बना हुआ कोई फूड आइटम खाएं। इससे आपका पेट भरा हुआ रहेगा और ऑफिस पहुंचकर आपको सॉफ्ट ड्रिंक्स या चिप्स वगैरह खाने की इच्छा नहीं होगी। गर्मी के मौसम में आप राजगिरा, रागी या ज्वार के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप घर से ऐसा कुछ खाकर जाएंगे तो आप उल्टा-सीधा खाने से बच पाएंगे और डाइजेशन से जुड़ी परेशानियां नहीं होंगी।

ऑफिस पहुंचकर ये खाएं

नाइट शिफ्ट में ऑफिस पहुंचने के बाद अक्सर लोग चाय या कॉफी पीते हैं। ऐसा न करें। ऑफिस पहुंचने के बाद छाछ(छाछ पीने के फायदे), सौंफ का शरबत, पानी या कोई और सीजनल शरबत पिएं। इससे शिफ्ट खत्म होते-होते जो ब्लोटिंग, गैस, सिरदर्द, जी मितलाना और उल्टी आने जैसी समस्या होती है, उससे आप बचे रहेंगे। साथ ही पेट में ठंडक भी रहेगी।

यह भी पढ़ें-गर्मियों में आपको भी हो जाती है पेट से जुड़ी समस्या तो ट्राई करें ये हेल्दी ड्रिंक

घर आने के बाद ये खाएं

what should i eat before night shift

नाइट शिफ्ट के बाद जब आप सुबह घर लौटें तो आप केला या फिर आम खाएं। इसके अलावा अगर गैस या ब्लोटिंग(ब्लोटिंग दूर करने के आयुर्वेदिक टिप्स) महसूस हो रही है तो पानी या दूध के साथ गुलकंद खाएं। ऐसा करने से आपका पेट भरा रहेगा और जब आप सोएंगे तो भूख की वजह से आपकी नींद नहीं खुलेगी। आप अच्छे से रेस्ट कर पाएंगे। नाइट शिफ्ट में काम करने के बाद दिन में नींद पूरी करना बहुत जरूरी है। जागने के बाद सूर्य नमस्कार जरूर करें।

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP