रोजे में एनर्जेटिक रहने के लिए सहरी में जरूर पिएं नानी मां का बनाया यह खास शेक

क्या आप भी रोजे के दौरान दिनभर एनर्जेटिक महसूस करना चाहेत हैं? अगर हां, तो आप सेहरी में नानी मां का बताया यह शेक पी सकते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-19, 15:13 IST
image

रमजान के रोजे के दौरान पूरे दिन खाना और पानी पीने की मनाही होती है। ऐसे में पूरे दिन एनर्जेटिक रहना किसी चुनौती से काम नहीं होता। खास तौर पर जब मौसम गर्मी का हो, तब कमजोरी होना तो तय है। ऐसे में नानी मां का बताया हुआ एक खास शेक हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जिसे आप अपने सहरी का हिस्सा बन सकते हैं। यह न सिर्फ दिनभर एनर्जेटिक बनाए रखेगा बल्कि कमजोरी और डिहाइड्रेशन को भी दूर करेगा। दरअसल हमारे यहां रमजान में हमारी नानी मां हम सभी को यह शेक पिलाया करती हैं और वकई यह काफी असरदार होता है। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका क्या है।

सहरी में जरूर पिएं नानी मां का बनाया यह खास शेक

SHAKE FOR SEHRI

सामग्री

  • काजू- 5 से 6
  • बादाम-5 से 6
  • पिस्ताचियो-5 से 6
  • पॉपी सीड्स 1 चम्मच
  • तरबूज का बीज- 1 चम्मच
  • सौंफ-आधा चम्मच
  • इलायची- 4 पीस
  • सैफरॉन- 3 से 4 धागे
  • सूखा गुलाब-1 चम्मच
  • शुगर-2 चम्मच
  • दूध- 1 गिलास

विधि

  • सभी ड्राई फ्रूट्स, गुलाब, को रोस्ट कर लें।
  • अब इसमें चीनी मिलाकर सभी सामग्री को ब्लेंडर में डालकर पाउडर बना लें।
  • इसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
  • हर रोज सेहरी के वक्त एक गिलास ठंडे दूध में पाउडर डालकर शेक तैयार कर लें।

यह भी पढ़ें-14 दिनों तक भुने हुए अलसी के बीज खाने से क्या होता है? डाइटिशियन से जान लीजिए

SEHRI DRINK

शेक के फायदे

  • ड्राई फ्रूट्स और दूध का यह कॉम्बिनेशन शरीर को पूरा पोषण देता है। इससे लंबे समय तक शरीर में एनर्जी बनी रहती है।
  • इसमें मौजूद गुलाब और सौंफ शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं और पानी की कमी नहीं होने देते। इससे बॉडी हाइड्रेट रहती है और थकान महसूस नहीं होती है।
  • सौंफ और इलायची पाचन को मजबूत बनाते हैं, जिससे आपको पूरे दिन अपच और एसिडिटी की समस्या नहीं होती।
  • बादाम, काजू, पिस्ता और केसर में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स और हेल्दी फैट्स होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं और बीमारियों से बचाते हैं।

यह भी पढ़ें-एसिडिटी की समस्या से मिलेगी राहत, डाइट में करें ये 5 बदलाव

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP