herzindagi
image

क्या गर्मियों में गुड़ का सेवन करने से सेहत को नुकसान होता है ?

सर्दियों में अक्सर गुड़ को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है। अब सवाल है कि क्या गर्मियों में गुड़ खाने से नुकसान हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-04-01, 15:00 IST

गुड़ अपने प्राकृतिक मिठास के लिए भारतीय घरों में खूब मशहूर है। यह आयुर्वेद में भी बहुत लाभकारी माना गया है। इसमें और भी कई तरह के पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। अक्सर आपने सुना होगा कि सर्दियों में लोग गुड़ खाने की सलाह देते हैं, क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है। लेकिन, कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या गर्मियों में इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है? चलिए इस विषय पर विस्तार से चर्चा करते हैं। Rakshita Mehra, clinical nutritionist at Cloudnine Group of Hospitals, noida इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

एक्सपर्ट के मुताबिक गुड़ में आयरन कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन ए और बी पाए जाते हैं, जो की ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद है। यह पाचन को सुधारता है, शरीर को डिटॉक्स करता है, आयरन की कमी को दूर करके एनीमिया से बचाता है। इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं। इसमें मौजूद कैल्शियम और मैग्नीशियम हड्डियों को मजबूत बनाते हैं।

गर्मियों में गुड़ खाने से क्या नुकसान हो सकता है?

side effects of jaggery

एक्सपर्ट बताती है की गुड़ की तासीर गर्म होती है, इसलिए अधिक मात्रा में खाने से शरीर का तापमान बढ़ सकता है। इससे पसीना अधिक आ सकता है, डिहाइड्रेशन हो सकता है। जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील होती है, उन्हें गर्मियों में गुड़ खाने से मुंहासे या एलर्जी हो सकती है। कुछ लोगों को गर्मियों में गुड़ खाने से अपच, एसिडिटी या पेट में जलन की शिकायत हो सकती है।

यह भी पढ़ें-गर्मियों में आसानी से वजन घटा सकते हैं आप, डाइट में शामिल करें ये 10 रेसिपी

गर्मियों में गुड़ खाने का सही तरीका क्या है?

jaggery in summer

  • सबसे पहले की अगर आप गर्मियों में गुड़ खाना चाहते हैं, तो इसकी मात्रा सीमित रखें। आप ठंडे पानी में गुड़ मिलाकर पी सकते हैं। इससे शरीर को ठंडक मिलती है।
  • गुड़ और नींबू का शरबत पी सकते हैं। इसमें पुदीना मिलाकर पीने से इसके फायदे और बढ़ जाते हैं।

यह भी पढ़ें-हड्डियों को मजबूत करने के लिए कैल्शियम टेबलेट लेने के बजाए करें यह घरेलू उपाय, मिलेगा फायदा

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।