एजिंग एक नेचुरल प्रोसेस है, यह हर किसी को कभी न कभी जरूर आना है। कुछ लोगों को बुढ़ापा जल्दी आ जाता है,लेकिन अगर आप भी लंबे वक्त तक जवां दिखना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट का खास ख्याल रखना होगा, जवां दिखने में खान पान का अहम रोल होता है, ऐसे में आज हम आपके साथ एक ऐसा डाइट प्लान शेयर कर रहे हैं जिससे आपको काफी फायदा होगा, इसको लेकर हेल्थ एक्सपर्ट सिमरन भसीन ने जानकारी साझा की है। आइए जानते हैं एंटी एजिंग डाइट प्लान के बारे में
View this post on Instagram
हम भारतीय लोग अक्सर सुबह उठकर चाय या कॉफी पाते हैं लेकिन आप अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म पानी में आधा नींबू का रस मिलाकर पीने से करें। साथ में 4 से 5 भिगोया हुआ बादाम और एक सेब खाना अच्छा होता है।
कुछ लोग या तो ब्रेकफास्ट स्किप कर देते हैं या फिर तेल मसाले वाला नाश्ता करते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, आप को ढेर सारी सब्जियां वाला एक बोल पोहा खाना है।
मिड मॉर्निंग में आप एक बोल मिक्स्ड फ्रूट खाएं, जिसमें पपीता,कीवी,संतरा शामिल हो, फलों पर अलसी और कद्दू के बीज छिड़क कर खाना काफी फायदेमंद होता है।
लंच के वक्त में आप सलाद खा सकते हैं जिसमें खीरा, टमाटर, चुकंदर शामिल हो या इसके अलावा आप दाल रोटी और सब्जी ले सकते हैं, एक्सपर्ट के मुताबिक सब्जी और दाल बहुत ही कम तेल मसाले से तैयार होना चाहिए।
यह भी पढ़ें-वेट लॉस के लिए खाएं तड़का ओट्स
लंच स्नैक्स में आप ग्रीन स्मूदी लें, इसके लिए आप धनिया, खीरा, अदरक, मिंट और नारियल पानी से स्मूदी तैयार कर सकते हैं।
शाम का नाश्ता आपको ज्यादा भारी नहीं रखना है, आप एक मुट्ठी नट्स का सेवन करें,
डिनर में आप ग्रिल्ड मछली(सैलमन या मैकरेल) या पनीर खा सकते हैं, साथ में उबली हुई सब्जी शामिल करें। बेड पर जाने से पहले आप हल्दी वाला दूध लें जिसमें इलायची और दालचीनी पाउडर शामिल हो।
यह रहा आपका एंटी एजिंग डाइट प्लान, इसे फॉलो करके आप हेल्दी वेट भी मेंटेन कर सकेत हैं, और जवां भी नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें-40से 50 दिनों में 5 किलो कम होगा वजन, फॉलो करें यह डाइट प्लान
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।