हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है और इसके लिए जितना ध्यान वह अपनी त्वचा पर देती है, उतना ही ध्यान उसे फिटनेस पर भी देना पड़ता है। खासतौर पर महिलाओं में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह दिखने का क्रेज हमेशा ही रहता है। इसके लिए एक्ट्रेसेस के ब्यूटी रूटीन से लेकर फिटनेस और डाइट रूटीन को भी वह फॉलो करती हैं।
हालांकि, सभी को अपनी स्किन के अनुसार ब्यूटी रूटीन और हेल्थ के अनुसार फिटनेस और डाइट रूटीन अपना चाहिए, फिर भी आप अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को लुक्स के मामले में फॉलो कर सकती हैं। खासतौर पर एक्ट्रेस के फिटनेस रूटीन को अपना कर आप भी उनकी तरह थोड़ा बहुत फिट नजर आ सकती हैं।
कुछ वक्त पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर पोहे की है, जो वह ब्रेकफास्ट में खाना पसंद करती हैं। हालांकि, अब प्रियंका ज्यादा वक्त लॉस एंजेलिस में गुजारती हैं, ऐसे में पोहा उन्हें नियमित ब्रेकफास्ट में नहीं मिल पाता है। इसलिए जब उन्हें लॉस एंजेलिस में जब पोहा मिला तो उन्होंने तस्वीर के साथ एक छोटा सा कैप्शन लिखा, 'पोहा मुझे मुंबई की याद दिलाता है।' आपको बता दें कि अगर आप अपने ब्रेकफास्ट में पोहा खाती हैं, तो यह आपकी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद रहता है।
इसे जरूर पढ़ें: पानी वाली सब्जियां खाएं, तेजी से कम होगा वजन और दिखेंगी भाग्यश्री जैसी
इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर के इन 3 फूड हैक्स से आप भी दिखें फिट और यंग
प्रियंका चोपड़ा की तरह मलाइका अरोड़ा को भी बॉलीवुड की एक फिट एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाता है। मलाइका वेजिटेरियन हैं और होममेड फूड ही ज्यादा पसंद करती हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह कई बार अपनी डाइट शेयर करती रहती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि मलाइका कैसे अपने दिन की शुरुआत करती हैं-
हुमा कुरैशी की वेट लॉस जर्नी भी बहुत ज्यादा इंस्पायरिंग है। हुमा स्ट्रिक्ट कीटोजेनिक डाइट फॉलो करती हैं। अगर हुमा की मॉर्निंग डाइट की बात की जाए तो उनके दिन की शुरुआत भी एक डिटॉक्स वॉटर से होती है। हुमा की न्यूट्रिशनिस्ट राधिका कार्ले ने उनका डाइट प्लान कुछ इस तरह से सेट किया हुआ है-
इस तरह से आप भी यदि फिट रहना चाहती हैं, तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह अपने दिन की शुरुआत एक हेल्दी ब्रेकफास्ट के साथ करें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।