herzindagi
image

छाछ में डालकर पिएं यह चीज, एसिडिटी में मिलेगा आराम

एसिडिटी को दूर करने के लिए छाछ में चिया बीज मिलाकर पीना काफी प्रभावी माना जाता है।आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
Editorial
Updated:- 2024-11-11, 15:49 IST

एसिडिटी एक बहुत ही आम समस्या है,लेकिन किसी को अगर हो जाए तो काफी परेशान कर सकती है। यह कई काऱणों से होती है जैस गलत खानपान,अनहेल्दी लाइफस्टाइल। एसिडिटी से राहत पाने के लिए लोग काफी कुछ करते हैं। कोई दवा लेता है तो कोई घरेलू नुस्खा अपनाता है। ऐसा ही एक घरेलू नुस्खा हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिसे एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने इंस्टाग्राम पर साझा की है। आइए जानते हैं।

एसिडिटी दूर करने के लिए पिएं यह ड्रिंक (buttermilk and chia seeds to get relief from acidity)

buttermilk and chia seeds to get relief from acidity

एक्सपर्ट के मुताबिक छाछ में चिया बीज मिलाकर पीने से आपको फायदा मिल सकता है। एक गिलास छाछ में आप आधा छोटा चम्मच चिया सीड्स मिलाकर पी सकते हैं।

छाछ में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लैक्टिक एसिड एक नेचुरल अम्ल होता जो पेट में मौजूद अतिरिक्त एसिड को संतुलित करता है और पाचन को सुधारता है। यह एसिड लिफ्लक्स जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करता है, जिससे पेट की जलन कम होती है।

यह भी पढ़ें-वीगन डाइट फॉलो करते हुए आप ले सकते हैं ये प्री-वर्कआउट मील

चिया बीज की बात करते तो छाछ में इसे मिलाकर पीने से और भी प्रभावी हो जाता है। इसमें फाइबर की उच्च मात्रा,ओमेगा 3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो न सिर्फ पाचन को बढ़ावा देते हैं बल्कि लोअर एसोफेगल स्फिंक्टर को भी मजबूत करते हैं। यह पेट के एसिड को ऊपर जाने से रोकता है। यह पेट में एसिड की लीकिंग को कम करने में मदद करते हैं।

nutritious-chia-seeds-bowl-wooden-background_127675-2727

यह भी पढ़ें-जावित्री की चाय पीने से मिल सकते हैं सेहत को ये 5 फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।